Biography Books

  • Success Story / Actors

वॉल्ट डिज़्नी का जीवन परिचय, मृत्यु, निधन | Walt Disney Biography, Death in Hindi

by Rakesh Roshan · Published November 1, 2022 · Updated December 25, 2022

वॉल्ट डिज़्नी का जीवन परिचय ( वॉल्ट डिज़्नी, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, हॉलीवुड,  बिमारी, किडनी ट्रांसप्लांट, ब्वॉयफ्रेंड, ब्रेकअप, क्लोदिंग लाइन, संपत्ति ) | Walt Disney Biography in hindi [ Walt Disney, Wikipedia, Birth, Age, Education, Career, Family, Hollywood, Mickey mouse, Walt Disney, Oscar, Disneyland park, Wife, Children, Net worth ]

वॉल्ट डिज़्नी | Walt Disney

डिज़्नीलैंड एवं वॉल्ट डिज़्नी वर्ल्ड के संस्थापक

Walt Disney Biography in Hindi : दोस्तों, आज के समय में एनिमेटेड फिल्मों का प्रचलन काफी बढ़ा है। और जब भी एनिमेटेड फिल्मों की बात होती है तो वाल्ट डिज्नी का नाम जरूर लिया जाता है। वाल्टर एलियास “वॉल्ट” डिज़्नी एक अमेरिकी फिल्म निर्माता, निर्देशक, कथानक लेखक, एनीमेटर, उद्यमी, मनोरंजन, अंतरराष्ट्रीय प्रतीक और एक समाजसेवक थे। उन्होंने ही मिकी माउस करैक्टर को जीवंत किया था, जो हमें आज बहुत हंसाती है। डिज़्नी 20वीं शताब्दी के दौरान मनोरंजन के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए बहुत प्रसिद्ध है।

वॉल्ट डिज़्नी का जीवन परिचय, मृत्यु, निधन | Walt Disney Biography, Death in Hindi

जानिए – भारतीय महिला सिंगर और उद्योगपति अनन्या बिरला का जीवन परिचय | Ananya Birla biography in Hindi “

Table of Contents

वॉल्ट डिज़्नी का जीवन परिचय : एक नजर में

वाल्टर एलियास डिज़्नी (Walter Elias Disney)
वॉल्ट डिज़्नी (Walt Disney)
5 दिसंबर 1901
65 वर्ष (निधन के समय)
शिकागो, इलिनोइस, यूएसए
15 दिसंबर 1966 (65 वर्ष की आयु में)
बरबैंक, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए 15 दिसंबर 1966 (65 वर्ष की आयु में)
इलायस डिज़्नी
फ्लोरा कॉल
शिकागो, इलिनोइस, यूएसए
मेरीमाउन्ट हाई स्कूल
जानकारी नहीं
ग्रेजुएट
अमेरिकन
ईसाई
एनिमेटर, फिल्म निर्माता और उद्यमी
डिज्नीलैंड, वॉल्ट डिज़्नी एवं वर्ल्ड रिज़ॉर्ट
वॉल्ट डिज़्नी कंपनी के अध्यक्ष
वर्ष 2002 से वर्तमान
लिलियन बाउंड्स डिज़्नी
वॉल्ट डिज़्नी कंपनी के संस्थापक एवं अध्यक्ष के रूप में

वॉल्ट डिज़्नी का प्रारंभिक जीवन और परिवार | Walt Disney Early Life & Family

Walt Disney birth and family : दोस्तों, वॉल्ट डिज़नी का जन्म 5 दिसंबर 1901 को अमेरिका (U.S.) के शिकागो स्थित इलिनोइस में हुआ था। उनके पिता का नाम, एलियास डिज़्नी था, जो एक पेरिपेटेटिक बढ़ई, किसान और निर्माण ठेकेदार थे। जबकी उनकी मां का नाम फ्लोरा कॉल था और वे एक पब्लिक स्कूल की शिक्षिका थीं। वॉल्ट डिज़नी अपने माता-पिता की चौथी संतान थे।

वॉल्ट डिज़नी ने अपने बचपन का ज्यादातर समय मिसौरी राज्य के मार्सेलिन में ही बिताया था, जहां उन्होंने पड़ोसियों और परिवार के दोस्तों को चित्र बनाना, पेंटिंग करना और बेचना शुरू कर दिया था। लगभग चार सालों तक मार्सेलिन में रहने के बाद, वर्ष 1911 में उनका परिवार कैनसस सिटी में शिफ्ट हो गया।

जानिये – पोर्नोग्राफी के केस में जेल जा चुके शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का जीवन परिचय | Raj Kundra biography in hindi

पारिवारिक जानकारियां | Family details

पिता – इलायस डिज़्नी

माता – फ्लोरा कॉल

भाई – हर्बर्ट आर्थर डिज़्नी, रेमंड अर्नोल्ड डिज़्नी, और रॉय ओलिवर डिज़्नी

बहन – रूथ फ्लोरा डिज़्नी

वॉल्ट डिज़्नी कि शिक्षा | Walt Disney Early Life & Education

Walt Disney Education : वॉल्ट डिज़्नी ने शिकागो के मैकिन्ले हाई स्कूल से अपने शुरुआती शिक्षा पूरी की। बाद में उन्होंने उसी स्कूल में ड्राइंग और फोटोग्राफी की कक्षाएं भी लीं और स्कूल के पेपर के लिए योगदान देने वाले कार्टूनिस्ट भी थे। उन्होंने शिकागो के कला संस्थान में भी पाठ्यक्रम लिया था।

वॉल्ट डिज़्नी के संघर्ष भरे दिन | Walt Disney Struggling time

Walt Disney Career : महज 16 वर्ष कि उम्र में वॉल्ट डिज़्नी ने सेना में शामिल होने के लिए स्कूल छोड़ दिया था। लेकिन कम उम्र होने के कारण वे सेना के लिए अयोग्य पाए गए जिसके कारण वे सेना में भर्ती नहीं हो सके। इसके बाद, वह रेड क्रॉस में शामिल हो गए। जहाँ उन्हें प्रथम विश्वयुद्ध मे स्वयं सेवक की सेवा में एम्बुलेंस चलाने के लिए एक साल के लिए फ्रांस भेजा गया। उन्होंने अपने एम्बुलेंस को रंग-बिरंगे कार्टूनों से सजा दिया था। वर्ष 1919 में वह वापस यू.एस आ गए।

फ्रांस से लौटने के बाद, वॉल्ट डिज़्नी ने विज्ञापनों के लिए एक अखबार के कलाकार के रूप में कार्टून बनाना शूरू कर दिया। उन्होंने अपना करियर बनाने के लिए कैनसस सिटी चले गए। वह कार्टून मोशन pictures बनाना चाहते थे। इसलिए वे एक Cartoon Animator बन गये। जहाँ उन्होंने अपना खुद का एक एनिमेशन बिजनेस खोलने के बारे में सोचा। वर्ष 1920 में उन्होंने महज 19 साल की उम्र में अपनी कंपनी शुरू की। डिज़्नी और हरमन ने मिलकर अपने कार्टून को प्रदर्शित करने के लिए एक स्थानीय कैनसस सिटी थिएटर के साथ एक सौदा किया था, जिसे उन्होंने “लाफ-ओ-ग्राम्स” का नाम दिया। बचपन के दिनों से ही वे जीवो के कार्टून बनाया करते थे। उस समय के दौरान, उनके पास किराया चुकाने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे और कई बार तो उन्हें भुखे ही रहना पड़ता था। उस दौरान उनके एक भी कार्टून नही बिके थे।

वॉल्ट डिज़्नी | Walt Disney

कैनसस सिटी में अपनी कार्टून सीरीज के बुरी तरह असफल होने के कारण वह बुरी तरह से कंगाल हो गए थे। एक बार तो उन्हें एक समाचार संवाददाता ने यह कहकर नौकरी से निकाल दिया था की, ” वह सुस्त हैं, और उनमे कल्पनात्मक और सर्जनात्मक विचारो की कमी है। “ इतना ही नही, वह कई बार दिवालिये हुए। वॉल्ट डिज़्नी एक हॉलीवुड एक्टर भी बनना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। तीन साल बाद, वर्ष 1923 में उन्होंने हॉलीवुड में जाने के लिए कैनसस सिटी को छोड़ दिया। ताकि वह अपने बचपन के सपने को पूरा कर सके।

लेकिन फिर बाद में, उन्होंने एक स्टूडियो खोला। और कुछ समय बाद अपने स्टूडियो मे एक छोटी एनीमेशन “Alice in Cartoonland’ और ‘Oswald the Rabbit’ बनाई। उनके इस एनीमेटेड फिल्म के द्वारा उन्हें कुछ हद तक कामयाबी मिली। लेकिन ये ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी। उनके कार्टून बहुत फेमस थे। लेकिन वर्ष 1923 तक, उनका स्टूडियो कर्ज के बोझ से दब गया, जिसके कारण डिज़्नी पुरी तरह से दिवालिया हो गए।

जानिये – 9 साल की उम्र में बलात्कार का सामना कर चुकी ओपरा विनफ्रे का जीवन परिचय | Oprah Winfrey Biography in hindi

मीकी माउस का जन्म | Birth of Mickey Mouse

Walt Disney Biography in Hindi : वॉल्ट डिज़्नी ने अपने स्टूडियो में “Woltan Oswalt” नाम के चूहे पर एक फ़िल्म बनाई, और यह फ़िल्म बेचने लगे। उस दौरान वे काफी परेशान थे जिसके बाद, वॉल्ट डिज्नी ने कैल्फोर्निया छोड़ने का फैसला कर लिया था, और घर वापस आते समय रास्ते में उन्होंने एक चूहे को देखा और कुछ देर तक वे अपनी सारी परेशानी भुल बैठे। जिसके बाद उन्होंने इसी तरह का किरदार बनाने के बारे में सोचा, जो लोगों कि सभी परेशानियों को भुलाकर थोड़ी देर के लिए हँसा सके। इसके बाद ही, उनके दिमाग मे एक नए चूहे जैसे किरदार ने जन्म लिया। वहीं से डिज्नी ने मिक्की माउस (Mickey mouse) नामक विश्व प्रसिद्ध क़िरदार बनाया।

इसके बाद उनके जीवन में एक नया मोड़ आया और उन्होंने, मिक्की माउस को लेकर “प्लेन क्रेजी, स्टीम बोट, विली” जैसी बहुत सी फ़िल्मे बनाई, जो आगे चल कर बहुत फेमस हुआ। देखते ही देखते उनके द्वारा गढ़ा गया “मिक्की माउस” का यह किरदार लोगो के दिलो पर राज करने लगा। अपनी पुरानी गलतियों से सीखते हुए वॉल्ट डिज़्नी अपनी फ़िल्मों को बेचने के बजाय किराये पर देते थे।

जानिए – 20 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय, मृत्यु, मुंबई में शूटिंग सेट पर की आत्महत्या। Tunisha Sharma biography, death, Suicide in hindi

वॉल्ट डिज़्नी कि स्थापना | Starting of Walt Disney

The Walt Disney

The Walt Disney

Walt Disney foundation : वर्ष 1924 में डिज़्नी और उनके भाई रॉय, कार्टूनिस्ट यूबी इवर्क्स के साथ हॉलीवुड चले गए, जहाँ उन्होंने डिज़्नी ब्रदर्स कार्टून स्टूडियो कि शुरुआत की। और बाद में अपने भाई के सुझाव पर वर्ष 1928 में वॉल्ट डिज़्नी ने कंपनी का नाम बदलकर “वॉल्ट डिज़नी स्टूडियो” रख दिया।

उन्होंने “Plane Crazy” नामक पहला मूक (silent) कार्टून बनाया। क्योंकि, उस समय के दौरान फिल्मो में आवाज की तकनीक विकसित नही हुई थी। इसके बाद उन्होंने “स्टीम बिली” में मिक्की माउस को एक स्टार की तरह पेश किया। 18 नवबर 1928 को उनके द्वारा बनाया गया यह कार्टून न्यूयार्क में दिखाया गया था। 

वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियोज ने अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट न्यूयॉर्क के वितरक मार्गरेट विंकलर के साथ उनके एलिस कार्टून वितरित करने के लिए किया। जिसमें डिज़्नी स्टूडियो के सबसे लोकप्रिय कार्टूनों में से एक, वर्ष 1932 में निर्मित “Flower and tree” ऑस्कर जीतने वाला पहला कॉन्ट्रैक्ट था। इसके बाद, उन्होंने “Snow White and Seven Dwarfs” नाम की दूसरी एनिमेशन फिल्म बनाई। यह उनकी पहली लम्बी एनीमेटेड फिल्म थी, जो 21 सितम्बर 1933 को लॉस एंजेल्स के “कैरेथे सर्किल थिएटर” में दिखाई गयी थी। इसके बाद, वॉल्ट डिजनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

जानिए – कश्मीर फाइल्स से सुर्खियों में छाए, बॉलीवुड के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का जीवन परिचय | Vivek Agnihotri biography in hindi

वॉल्ट डिज़्नी कि फिल्में | Walt Disney movies

Walt Disney Biography in Hindi : वॉल्ट डिज़्नी ने अपने जीवन काल में 100 से भी ज्यादा फिल्में बनाई है और कुल 22 ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम किए हैं। जो एक फिल्म निर्माता के रूप में, सबसे अधिक ऑस्कर पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड भी है।

डिज़्नी द्वारा निर्मित कुछ प्रसिद्ध फिल्में इस प्रकार हैं :

  • Pinocchio (1940)
  • Fantasia (1940)
  • Dumbo (1941)
  • Bambi (1942)
  • Cinderella (1950)
  • Treasure Island (1950)
  • Alice In Wonderland (1951)
  • Peter Pan (1953)
  • Lady And The Tramp (1955)
  • Sleeping Beauty (1959)
  • 101 Dalmatians (1961)

वॉल्ट डिज़्नी की कुल संपत्ति, घर | Walt Disney Net Worth, Houses

Walt Disney Net worth : दोस्तों, वॉल्ट डिज़्नी ने अपने भाई रॉय ओ डिज़्नी के साथ संयुक्त रूप से वॉल्ट डिज़्नी प्रोडक्शंस की स्थापना की थी। उनके द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित निगम को वर्तमान में “वॉल्ट डिज़्नी कंपनी” के नाम से जाना जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, डिज़्नी एक समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं मे से एक थे और उनके द्वारा स्थापित डिज्नीलैंड दुनिया भर में फेमस है। और आज उनके द्वारा स्थापित ‘वॉल्ट डिजनी कंपनी’ का सालाना कारोबार लगभग 35 अरब अमेरिका डॉलर से भी ज्यादा का है। डिज़नी का 17 मिलियन डॉलर का डिज़नीलैंड थीम पार्क 17 जुलाई, 1955 को कैलिफोर्निया के अनाहेम में खोला गया था।

जानिए – जैक स्पैरो के नाम से मशहूर जॉनी डेप का जीवन परिचय | Johnny Depp Biography in hindi

वॉल्ट डिज़्नी का निजी जीवन | Walt Disney Personal life

Walt Disney married life : वर्ष 1923 में वॉल्ट डिजनी ने अपनी एक कर्मचारी लिलियन बाउंड्स से शादी कर ली। जिनसे उन्हें एक बेटी हुई, जिनका नाम, डायने डिज़्नी मिलर है। इसके अलावा उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था जिनका नाम, शेरोन डिज़्नी है। 

लिलियन बाउंड्स डिज़्नी
बेटी  – डायने डिज़्नी मिलर और शेरोन डिज़्नी (दत्तक)

वॉल्ट डिज़्नी का निधन | Walt Disney Death

Walt Disney death : वर्ष 1966 में वॉल्ट डिज़्नी को अपने फेफड़ों के कैंसर का पता चला। और अपना 65वां जन्मदिन मनाने के दस दिन के बाद ही, कैंसर कि बिमारी के चलते 65 वर्ष कि उम्र में, 15 दिसंबर 1966 को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित बरबैंक में निधन हो गया।

उनकी मृत्यु के बाद, वॉल्ट डिज्नी और उनके भाई रॉय,  शिकागो मे इलिनोइस स्थित आवास को एक संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया। एक हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, फिल्मकार और उनके भाई रॉय के जन्मस्थान पर 5 दिसम्बर 2013 से मरम्मत का कार्य शुरू किया गया था। जिसे मरम्मत का काम पूरा होने के बाद ऐतिहासिक स्थल के रूप में नामित कर दिया गया। और डिज़्नी के 112वें जन्मदिन के अवसर पर दोहरा जश्न मनाते हुए शिकागो के मेयर, राह्म इमेनुएल ने 5 दिसम्बर को वॉल्ट डिज़्नी दिवस (Walt Disney) घोषित किया।

जानिये – साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का जीवन परिचय | NTR biography in hindi

वॉल्ट डिज़्नी कि उपल्ब्धियाँ | Walt Disney Achievements

  • वॉल्ट डिज़्नी ने अपने जीवन काल में 100 से भी ज्यादा फिल्में बनाई है।
  • उन्होंने कुल 22 ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम किए हैं। जो एक फिल्म निर्माता के रूप में, सबसे अधिक ऑस्कर पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड भी है।
  • डिज़्नी के 112वें जन्मदिन के अवसर पर शिकागो के मेयर, राह्म इमेनुएल ने 5 दिसम्बर को वॉल्ट डिज़्नी दिवस (Walt Disney) घोषित किया है।

वॉल्ट डिज़्नी के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : वॉल्ट डिज़्नी कौन थे ?

उत्तर : वॉल्ट डिज़्नी एक अमेरिकी एनिमेटर, फिल्म निर्माता और व्यवसायी थे। उन्होंने डिज्नीलैंड, वॉल्ट डिज़्नी और वर्ल्ड रिज़ॉर्ट कि स्थापना किया था।

प्रश्न : वॉल्ट डिज़्नी का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : वॉल्ट डिज़नी का जन्म 5 दिसंबर 1901 को शिकागो, इलिनोइस, U.S. में हुआ था।

प्रश्न : वॉल्ट डिज़्नी की मृत्यु कब हुई थी ?

उत्तर : वॉल्ट डिज़्नी की मृत्यु 15 दिसंबर 1966 को 65 वर्ष की आयु में में हुई थी।

प्रश्न : वॉल्ट डिज़्नी की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

उत्तर : बरबैंक, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए में।

प्रश्न : वॉल्ट डिज़्नी किस देश के थे ?

उत्तर : अमेरिका।

प्रश्न : वॉल्ट डिज़्नी की पत्नी कौन थी ?

उत्तर : लिलियन बाउंड्स डिज़्नी

प्रश्न : वॉल्ट डिज़्नी के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : दो बेटियां – डायने डिज़्नी मिलर और शेरोन डिज़्नी (दत्तक पुत्री)

प्रश्न : डिज़नीलैंड थीम पार्क की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर : वॉल्ट डिज़नी का डिज़नीलैंड थीम पार्क, 17 मिलियन डॉलर में 17 जुलाई 1955 को कैलिफोर्निया के अनाहेम में खोला गया था।

प्रश्न : डिज़नीलैंड थीम पार्क कहां स्थित है ?

उत्तर : कैलिफोर्निया के अनाहेम (US) में

इन्हें भी पढ़ें :

  • हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन का जीवन परिचय।
  • हॉलीवुड अभिनेत्री रोंडा राउसी का जीवन परिचय।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ वॉल्ट डिज़्नी (Walt Disney) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

Tags: Disney plus hotstar Walt Disney biography Walt Disney company Walt Disney day Walt Disney death Walt Disney DisneyLand Walt Disney family Walt Disney studio

  • Next story  अलीबाबा के फाउंडर जैक मा का जीवन परिचय | Jack Ma (founder of Alibaba) Biography in Hindi
  • Previous story  फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडेय का जीवन परिचय | Alakh Pandey (founder of Physics Wallah) Biography in Hindi

You may also like...

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का जीवन परिचय | Anand Kumar (Founder of Super 30) Biography in Hindi

“सुपर 30” के संस्थापक आनंद कुमार का जीवन परिचय | Anand Kumar (Founder of Super 30)  Biography in Hindi

March 15, 2023

 by Rakesh Roshan · Published March 15, 2023

अरिजीत सिंह का जीवन परिचय | Arijit Singh  biography in Hindi

अरिजीत सिंह का जीवन परिचय | Arijit Singh  biography in Hindi

May 8, 2023

 by Rakesh Roshan · Published May 8, 2023 · Last modified June 3, 2023

एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स का जीवन परिचय, मृत्यु | Steve Jobs Biography, Death in Hindi

एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स का जीवन परिचय, मृत्यु | Steve Jobs Biography, Death in Hindi

October 8, 2022

 by Rakesh Roshan · Published October 8, 2022 · Last modified October 10, 2022

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

#ezw_tco--1 .ez-toc-widget-container ul.ez-toc-list li.active{ background-color: #ff2323; } Table of Contents Toggle Table of Content Toggle

ℍ𝕚𝕟𝕕𝕚 𝕂𝕚 𝕊𝕥𝕠𝕣𝕪

Walt Disney Success Story In Hindi | वाल्ट डिज़्नी मोटिवेशनल कहानी

Walt Disney Success Story In Hindi – आठवीं तक ही पढाई कर पाए और एम्बुलेंस का ड्राइवर बनकर अपनी जिंदगी में कुछ पैसा कमाना चाहा पर जीवन में सपने बड़े थे लेकिन हर बार असफलताओं काही सामना करना पड़ा लेकिन एक दिन ऐसा कुछ हो गया की इनकी जिंदगी बदलकर रख दी। ये कहानी है वॉल्ट डिज़्नी की जिन्होंने की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी डिज़्नी लैंड बनाई।

Table of Contents

Walt Disney Success Story In Hindi

Walt Disney Success Story In Hindi

वॉल्ट डिज़्नी ये हॉलीवुड का एक्टर बनना चाहते थे और १९ साल की उम्र में इन्होने अपनी खुद कार्टून की कंपनी खोली लेकिन एक भी कार्टून नहीं बिका और पैसों के चलते इनके पास ना तो खाने के पैसे थे नाही घरका का किराया देने के जैसे-तैसे इनको अपने दोस्तों के साथ अपना जीवन व्यापन करना पड़ा।

वॉल्ट डिज़्नी को अपने जीवन में सिर्फ और सिर्फ असफलताओ का ही सामना करते रहे और हर जगहसे इनको सिर्फ निराशा झेलनी पड़ी और वॉल्ट डिज़्नी को एक कंपनी में नौकरी भी लगी तो उस कंपनी से ताने मारकर तो कभी अपमानित करकर बाहर निकाल दिया गया।

सब तरफ जब इनके जिंदगी में निराशा और असफलता थी तब इन्होने कुछ ऐसा कदम उठाया की जिससे इनकी जिंदगी की यात्रा ही बदल गई।

५ दिसंबर १९०१ को शिकागो में जन्मे वॉल्ट डिज़्नी अपने बचपन से सबसे अलग शौक रखते थे और इनका शौक था कार्टून बनाने का। वॉल्ट डिज़्नी सिर्फ आठवीं तक ही पढ़े थे और हाईस्कूल में भी सिर्फ एक ही क्लास पढ़े क्यूंकि साल १९१८ में पहिला विश्वयुद्ध शुरू हो चुका था।

वॉल्ट डिज़्नी ने  रेडक्रॉस के लिए एम्बुलेंस ड्राइवर का भी काम किया इससे पहले ये सेना में भर्ती होना चाहते थे लेकिन इनकी आयु कम थी इसीलिए वह भर्ती नहीं हो पाए और इन्होने बादमे शिकागो अकादमी का फाइन आर्ट्स का कोर्स था उसमे एडमिशन लिया।

१९ साल के उम्र में ही इन्होने अपनी कार्टून कंपनी खोल दी लेकिन अफ़सोस की बात यह रही की एक भी कार्टून नहीं बिका और जीतनी इनकी जमा पूंजी और पैसा था सारा ख़त्म हुआ और इसके वजहसे इनके और बुरे दिन शुरू हो गए।

इनकी जिंदगी में ऐसा बुरा समय आया की इनके पास ना तो खाने के लिए पैसे थे और नाही किराया देने के लिए पैसे थे तभी कैसे भी करके ये अपना जीवन व्यापना अपने दोस्तों के साथ बिताने लगे वही रहने लगे और वही खाने पिने लगे।

अगर देखा जाए तो वाल्ट डिज़्नी के जिंदगी का यह एक आर्थिक संकट था और ये उनकी २२ साल की उम्र तक चलता रहा बादमे इन्होने एक न्यूज़ पेपर में नौकरी की और कुछ दिनों तक न्यूज़ पेपर की नौकरी थोड़ी ठीक चल रही थी तभी उन्हें वहासे भी आलसी और निकम्मा कह के बाहर कर दिया गया।

२५ साल की उम्र में इनको एक बार फिर लगा की अपनी कंपनी बनानी चाहिए तब इन्होने अपने गैरेज को स्टूडियो में बदल दिया। Alice in cartoonland और Oswald the Lucky Rabbit कार्टून से इन्हे थोड़ी सी सक्सेस मिली लेकिन वह सफलता बहोत छोठी थी क्यूंकि १९२८ को जो इनके सहकर्मी थे उन्होंने वाल्ट डिज़्नी का साथ छोड़ दिया था।

एक समय इनकी जिंदगी में ऐसा भी आया जब इनकी जिंदगी ने वापस अपनी लक्ष्य की और यू टर्न लिया था। कार्टून बनाने का इनको बड़ा शौका था और एक दिन चलती हुए ट्रैन में इन्होने एक Mickey Mouse  कार्टून बनाया जो बादमें वह आगे चलकर उनकीं कंपनी का लोगो बन गया था।

Walt Disney Success Story In Hindi

Mickey Mouse यही वह कार्टून है जिसने वाल्ट डिज़्नी को पूरी दुनिया घुमा दी और इस कार्टून ने इन्हे रातों रात शौहरत और नाम दिला दी इस कार्टून को आज भी दुनिया के हर उम्र के लोगं पसंद करते है।

वाल्ट डिज्नी को Micky Mouse कार्टून बनाने आईडिया तब आया जब ये अपने स्टूडियो में बैठे हुए थे और तभी इनके टेबल एक चूहा चढ़ आया और तभी उस चूहे की हरकतों को देखकर वाल्ट डिज़्नी को लगा की उन्हें इस चूहे पर एक कार्टून बनाना चाहिए फिर उन्होंने Mickey बनाया और उसीने इन्हे नयी बुलंदी की ऊंचाई तक पहुंचाया।

अपने भाई रॉय के साथ मिलकर १६ अक्टूबर १९२३ में इन्होने डिज़्नी ब्रदर्स नाम की ये कंपनी बनाई थी। शुरुवात में इन्हे बहुत ही घाटा हुआ था इतनी हालत खस्ता हो गयी थी की सब कुछ ख़त्म हो गया था लेकिन हार नहीं मानी थी।

इन दोनों भाई ने जो कंपनी बनाई थी उसने कमाल कर दिया और इसमें इनका साथ दिया Mickey Mouse कार्टून का जिसको बनाने का आईडिया अपने स्टुडिओं में आया था।

मार्च १९२८ की जब इन्होने Plane crazy फिल्म टेस्ट स्क्रीनिंग थी और इसी फिल्म में Mickey Mouse दुनिया के सामने आचुका था। १९२८ साल वाल्ट डिज़्नी के लिए संकट का था क्यूंकि सहकर्मी भी उनका साथ छोड़ चुका था और दूसरी इनकी पूरी जिंदगी बदलने वाली थी क्यूंकि इनका जो कार्टून Mickey Mouse था उसने कमाल कर दिया था वो लगभग सेलेब्रेटी का स्थर पा चुका था।

Walt Disney Success Story In Hindi

वाल्ट डिज़्नी ने Mickey Mouse के बाद Pluto, Goofy, Donald Duck और Minnie Mouse जैसे बड़े कार्टून बनाये और इसके बाद तो इन्होने पीछे मुड़ के भी देखा नहीं।

इस वक्त भी डिज़्नी कंपनी का मेन इनकम का सोर्स वो है इनका डिज़्नी थीम पार्क है। The Walt Disney Compony इस वक्त एंटरटेनमेंट कंपनी में सबसे बड़ी कंपनी है।

सीख:- वाल्ट डिज़्नी के कहानी हमे ये पांच बातें सिखाती है।

  • वाल्ट डिज़्नी को कार्टून बनाना पसंद था इसीलिए उन्होंने उसे ही उन्होंने अपने करियर के स्वरुप में चुना।
  • अपने किसी भी काम को करते वक्त उसे सीरियस लेना चाहिए।
  • हमेशा अच्छे के लिए सोचते रहिये।
  • जिंदगी में कभी भी अपनी पहली सफलता से ही संतुष्ट नहीं होना चाहिए।
  • कितनी भी बड़ी समस्या क्यों ना आये आपको अपने लक्ष्य के प्रति डटे रहना चाहिए।

FAQ Walt Disney Success Story In Hindi

  • वॉल्ट डिज़्नी की शिक्षा क्या थी? वॉल्ट डिज़्नी सिर्फ आठवीं तक ही पढ़े थे और हाईस्कूल में भी सिर्फ एक ही क्लास पढ़े थे।
  • वॉल्ट डिज़्नी की आखिरी फिल्म कौन सी थी? The Jungle Book वॉल्ट डिज़्नी की आखरी फिल्म थी।
  • वॉल्ट डिज्नी के भाई का क्या हुआ? उनके भाई रॉय की 20 दिसंबर, 1971 को एक स्ट्रोक के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

आपको Walt Disney Success Story In Hindi कैसी लगी हमे कमेन्ट करके के जरूर बाताए और ऐसे ही अच्छी कहानिया ( Motivational Story In Hindi ) पढ़ने के लिए Hindi Ki Story के साथ जुड़ते रहे ! आपका धन्यवाद !

Read More:-

  • Short Motivational Story In Hindi Language | प्रेरक कहानी
  • Motivational Story For Students In Hindi With Moral | मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
  • Best Motivational Story-आत्मबल बढ़ाने वाली अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Alexander III of Macedon – was a king of the ancient Greek kingdom of Macedon / सिकंदर या अलेक्जेंडर द ग्रेट 
  • Jalal-ud-din Muhammad Akbar – was the third Mughal emperor / जलाल उद्दीन मोहम्मद अकबर
  • Subhas Chandra Bose – an Indian nationalist / सुभाष चन्द्र बोस
  • Vikram Ambalal Sarabhai – an Indian Physicist and Astronomer / विक्रम साराभाई
  • Krishnakumar Kunnath (KK), was an Indian playback singer / कृष्णकुमार कुन्नथ
  • Tantia Tope an general in the Indian Rebellion of 1857 and notable leaders / तात्या टोपे
  • Sudha Murty – an Indian educator, author and philanthropist / सुधा मूर्ति
  • Droupadi Murmu – an Indian politician, president of India / द्रौपदी मुर्मू
  • Homi Jehangir Bhabha – was an Indian nuclear physicist, founding director, and professor of physics / होमी जहांगीर भाभा
  • Anandibai Joshi – First Indian Female Doctor / आनंदीबाई जोशी

www.hindilekh.com

Walt Disney biography in hindi

Walt Disney – Entrepreneur, Animator, Writer, Voice Actor And Film Producer/ वाल्ट डिजनी

Walt Disney biography in hindi – “ आंखों में मंजिले थी, गिरे और संभलते रहे आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे ।”

वाल्ट डिजनी एक ऐसे व्यक्ति और ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपनी अद्भुत सोच और इमैजिनेशन से दुनिया के अनगिनत बच्चों के बचपन में खुशियां बिखेरी है। वाल्ट डिजनी “मिकी माउस” जैसे बहुत सारे मशहूर कार्टून के जन्मदाता है जिन्हें “ एनिमेशन फिल्मों ” में उनके योगदान के लिए 22 बार ऑस्कर अवार्ड दिया गया, जो कि अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। उनके द्वारा बनाई गई “ The WALT DISNEY Company ” आज दुनिया के टॉप मीडिया कंपनियों में शामिल है जोकि अरबों खरबों रुपए का बिजनेस करती है। लेकिन डिज्नी ने जिन संघर्षों के बाद यह मुकाम हासिल किया था वह किसी और के बस की बात नहीं थी।

वाल्ट डिज्नी का जन्म 5 सितंबर 1901 को अमेरिका के “ Illinois ” राज्य में “ Hermosa ” नाम की जगह पर हुआ था। उनके पिता का नाम “ इलियास डिज्नी ” था जो एक किसान थे और साथ ही साथ बढ़ई का भी काम करते थे। लेकिन आगे चलकर इस सभी कामों से गुजारा ना हो पाने की वजह से उन्होंने बाजार में फल बेचने का भी काम किया। अलग-अलग काम करने के बावजूद भी उनके पास इतने पैसे नहीं हो पाते थे कि उनका पूरा परिवार अच्छे से गुजारा कर सके और वह अपने बच्चों को स्कूल भेज सके। इसीलिए डिज्नी के पिता ने अपना खेत बेच दिया और 1906 में छोटे से गांव “ Marceline Missouri ” में आकर बस गए ,जहां पर वाल्ट के अंकल की जमीन पहले से थी। वाल्ट के अलावा उनके तीन भाई और एक छोटी बहन भी थी।

वाल्ट डिजनी को शुरू से ड्राइंग करना बहुत पसंद था। वह फर्श और दीवारों पर कुछ न कुछ बनाते रहते थे। एक बार तो उन्होंने अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर तारकोल से अपने घर की दीवार पर पेंटिंग बना डाली और पूरा दीवार काली हो गई जिससे उन्हें अपने पिता से बहुत डांट सुननी पड़ी थी। डिज्नी ने 7 साल की उम्र में अपने पड़ोसी के घोड़ों की ड्राइंग बनाई और वह ड्राइंग उनके पड़ोसी को इतना पसंद आया कि उन्होंने उस ड्राइंग को पैसे देकर खरीद लिया। इस तरह यह वाल्ट डिज्नी के जीवन की पहली कमाई थी। वाल्ट डिजनी के सबसे करीबी उनके भाई Roy थे जिसके साथ वह अपना पूरा समय बिताते थे।

1909 में वाल्ट डिज्नी का दाखिला पास के एक स्कूल में करवाया गया लेकिन उनका परिवार पैसों की दिक्कत की वजह से उस गांव में ज्यादा दिनों तक नहीं रह सका और 1911 में आर्थिक तंगी से परेशान होकर “Kansas” नाम के एक शहर में रहने आ गए, जहां वाल्ट के पिता को न्यूज़ पेपर और मैगजीन बांटने का काम मिल गया। कुछ पैसे इकट्ठा होने के बाद उन्होंने वाल्ट का दाखिला “ Benton Grammar School ” में करवा दिया, लेकिन न्यूज़पेपर ज्यादा होने की वजह से वाल्ट और उनके भाई दोनों को अपने पिता का हाथ बटाना पड़ता था। उन्हें सुबह 4:30 बजे उठकर कड़ाके की ठंड में पेपर बांटने जाना होता था। पेपर बांटने के बाद वह स्कूल चले जाते थे और फिर शाम को स्कूल से वापस आने के बाद फिर से मैगजीन लेकर निकल जाया करते थे। वाल्ट और उनके भाई राय इन सभी कामों से इतना थक जाते थे कि स्कूल के क्लास में वह दोनों सो जाते थे और इसीलिए अपनी क्लास के सबसे कमजोर बच्चों में गिने जाते थे। लेकिन इतने कठिनाई भरे दिनों में भी वाल्ट ड्राइंग से कोई समझौता नहीं करना चाहते थे। उन्हें जब भी थोड़ा सा समय मिलता वह मैगजीन के कवर को देखकर या फिर अपने दिमाग में कुछ भी सोच कर ड्राइंग करने लगते थे। वाल्ट अक्सर अपने घर के पास एक सलून में जाकर ड्राइंग बनाया करते थे और उनकी ड्रॉइंग इतनी अच्छी होती थी कि सलून का मालिक उनके ड्राइंग के बदले में मुफ्त में उनके बाल काट देता था और जब कभी डिज्नी को बाल कटवाने की जरूरत नहीं होती थी तो उन्हें पैसे भी दे देता था। लेकिन वाल्ट ड्राइंग को पैसे की लालच में नहीं बनाते थे बल्कि इसलिए बनाते थे क्योंकि सलून का मालिक उनकी ड्राइंग को अपनी दीवार पर फ्रेम करवाकर लगा देता था और बहुत सारे लोग उनके ड्राइंग को देखकर उन्हें शाबाशी देते थे, जिससे डिज्नी को दिल से खुशी मिलती थी और उनका मनोबल बढ़ता था।

डिज्नी को वह दिन भी देखने पड़े जब उन्होंने ट्रेनों में जा जाकर पॉपकान, कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतल भी बेची और इस तरह के बहुत सारे काम करते हुए कुछ पैसे इकट्ठे करने के बाद Kansas शहर की “Art Institute” में क्लास लेनी शुरू कर दी। आगे भी कुछ सालों तक तो यूं ही संघर्ष और पढ़ाई चलती रही।

1918 में पहले विश्व युद्ध के बाद डिजनी ने अमेरिकी सेना में जाने के लिए अप्लाई किया लेकिन कम उम्र की वजह से उन्हें मना कर दिया गया। फिर उन्होंने अपनी जन्मतिथि को बदलकर रेड क्रॉस में एंबुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर की नौकरी के लिए अप्लाई किया, जहां उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया। उनकी पोस्टिंग फ्रांस में कर दी गई ।वाल्ट डिजनी अभी तक बहुत सारे अलग-अलग काम किए जा रहे थे लेकिन उनके दिमाग में हमेशा से आर्ट के फील्ड में कुछ कर गुजरने का जुनून था। वह अपनी एंबुलेंस को अपनी आर्ट से सजाकर रखते थे।

डिजनी ने अक्टूबर 1919 में रेड क्रॉस की नौकरी को छोड़ दिया और फिर वापस अमेरिका आ गए क्योंकि उनकी नौकरी “पे मैन रूबीन कमर्शियल आर्ट स्टूडियो” में आर्टिस्ट के तौर पर लग गई थी। लेकिन जनवरी 1920 में उन्हें उस नौकरी से यह कहते हुए निकाल दिया गया कि उनके अंदर क्रिएटिविटी नहीं है, उनमें कल्पना शक्ति की कमी है और वे किसी भी खूबसूरत चीज का निर्माण कर ही नहीं सकते। लेकिन यह बात वाल्ट डिजनी के दिल को भेद गई थी क्योंकि उन्होंने अपने पूरे जीवन में हर चीज से समझौता किया था, लेकिन उन्होंने अपने ड्राइंग से कोई समझौता नहीं किया था। अपने इसी अपमान का बदला लेने के लिए डिजनी वाल्ट ने एक छोटी सी कंपनी खोली, लेकिन पैसों की कमी की वजह से उनकी कंपनी जल्द ही दिवालिया हो गई। वाल्ट डिजनी के पास जेब में केवल $20 और कागज के गत्ते का एक सूटकेस बचा था जिसमें एक तरफ उनकी कुछ कपड़े और दूसरी तरफ ड्राइंग बनाने का कुछ सामान था लेकिन उन्होंने अपने प्रयासों को, अपनी कोशिशों को कभी भी नहीं छोड़ा और अपने भाई राय द्वारा बचाए गए $2000 की मदद से एक और कंपनी बनाई जिसका नाम उन्होंने “डिजनी ब्रदर्स स्टूडियो” रखा और बाद में इसका नाम बदलकर “ The Walt Disney Company ” कर दिया।

डिज्नी ब्रदर्स द्वारा बनाई गई यह कंपनी बहुत जल्द चल पड़ी। आगे चलकर उन्होंने बहुत सारे लोगों को नौकरी पर भी रखा। डिज्नी का जीवन काफी हद तक पटरी पर आ चुका था। उन्होंने जुलाई 1925 में “Liliyan” नाम की एक लड़की से शादी कर ली, जो उनकी कंपनी में बतौर आर्टिस्ट काम करती थी।

लेकिन वह “ कार्टून करैक्टर ” जिसने वाल्ट डिजनी को शिखर पर पहुंचा दिया उसका ख्याल उन्हें 1928 में न्यूयार्क से कैलिफ़ोर्निया जाते समय ट्रेन में आया। उन्होंने एक कागज पर कुछ अजीबो गरीब कार्टून बनाना शुरू किया और अंत में उन्होंने एक चूहे के आकार का ड्राइंग बनाया जिसका नाम उन्होंने अपने पत्नी के कहने पर “Micky” दिया और उस ड्राइंग का का एनिमेशन बनाकर, उन्होंने मिकी को अपनी आवाज दी। 18 नवंबर 1928 को वाल्ट डिजनी ने एनिमेशन का पहला शो दिखाया, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया और उसके बाद से वाल्ट डिजनी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक बेहतरीन एनिमेशन फिल्में इस दुनिया को दी।

उन्होंने पूरी दुनिया से 950 से भी ज्यादा पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए। इतना ही नहीं इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े पुरस्कार “Oscar Award” के लिए 59 बार उनका नॉमिनेशन किया गया, जिसमें 22 बार वह “ऑस्कर अवॉर्ड” जीतने में सफल रहे। आखिरकार इस दुनिया में “एनिमेशन फिल्मों” को एक नई ऊंचाई देने के बाद 15 दिसंबर 1966 को वाल्ट डिजनी इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

अगर कोई अपनी जिंदगी में मुश्किलों से गुजर रहे हैं तो एक बात पर अटल विश्वास रखें कि मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है क्योंकि बेहतरीन लोग ही, उन मुश्किलों को बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।और यह कहना यहां गलत नहीं होगा कि —

“ हार मानो नहीं तो कोशिश बेकार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।”

You may also like:

Tomas Bata biography in hindi

Tom Monaghan biography in hindi

Michael Faraday biography in hindi

Colonel Harland Sanders biography in hindi

Related posts

सिकंदर जीवनी Sikandar King biography in hindi

Leave a reply Cancel reply

Subscribe to our newsletter.

hi

  • Choose your language
  • मुख्य ख़बरें
  • अंतरराष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • मोबाइल मेनिया
  • बॉलीवुड न्यूज़
  • मूवी रिव्यू
  • खुल जा सिम सिम
  • आने वाली फिल्म
  • बॉलीवुड फोकस
  • श्री कृष्णा
  • व्रत-त्योहार
  • श्रीरामचरितमानस

लाइफ स्‍टाइल

  • वीमेन कॉर्नर
  • नन्ही दुनिया
  • दैनिक राशिफल
  • आज का जन्मदिन
  • आज का मुहूर्त
  • वास्तु-फेंगशुई
  • टैरो भविष्यवाणी
  • पत्रिका मिलान
  • रत्न विज्ञान
  • धर्म संग्रह
  • प्रेरक व्यक्तित्व
  • Walt Disney
  • 104 शेयरà¥�स

सम्बंधित जानकारी

  • भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद
  • साधारण से दिखने वाले महान वैज्ञानिक थे अल्बर्ट आइंस्टीन
  • भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर विशेष
  • झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती
  • स्वामी विवेकानंद के 20 अनमोल प्रेरक वचन...

वॉल्ट डिज्नी का जीवन

वॉल्ट डिज्नी का जीवन - Walt Disney

  • वेबदुनिया पर पढ़ें :
  • महाभारत के किस्से
  • रामायण की कहानियां
  • रोचक और रोमांचक

पेल्विक हेल्थ का बच्चे की सेहत पर क्या असर पड़ता है, जानिए कैसे पेल्विक को मजबूत और स्वस्थ रखें

पेल्विक हेल्थ का बच्चे की सेहत पर क्या असर पड़ता है, जानिए कैसे पेल्विक को मजबूत और स्वस्थ रखें

Teachers Day Special: अभिनय की दुनिया के ये चेहरे पहले रह चुके थे टीचर

Teachers Day Special: अभिनय की दुनिया के ये चेहरे पहले रह चुके थे टीचर

अरबी के पत्ते हैं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद, जानें कैसे करें डाइट में शामिल

अरबी के पत्ते हैं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद, जानें कैसे करें डाइट में शामिल

UTI Symptoms: यूरिन में इन्फेक्शन होने पर नजर आते हैं ये 6 लक्षण, जानें कैसे करें बचाव

UTI Symptoms: यूरिन में इन्फेक्शन होने पर नजर आते हैं ये 6 लक्षण, जानें कैसे करें बचाव

पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद है धनुरासन! सेहत को मिलेंगे ये 7 गजब के फायदे

पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद है धनुरासन! सेहत को मिलेंगे ये 7 गजब के फायदे

और भी वीडियो देखें

walt disney biography in hindi

Teachers पर शेयर करें ये 10 शानदार विचार, आपके गुरु हो जाएंगे खुश!

Teachers पर शेयर करें ये 10 शानदार विचार, आपके गुरु हो जाएंगे खुश!

Ganesh Utsav भगवान श्री गणेश को प्रिय हैं ये खास लड्‍डू, गणेशोत्सव में अवश्य चढ़ाएं

Ganesh Utsav भगवान श्री गणेश को प्रिय हैं ये खास लड्‍डू, गणेशोत्सव में अवश्य चढ़ाएं

भारत के टॉप 5 सरकारी स्कूल, जहाँ बिना फीस के मिलती है विश्व स्तरीय शिक्षा

भारत के टॉप 5 सरकारी स्कूल, जहाँ बिना फीस के मिलती है विश्व स्तरीय शिक्षा

खाना खाने के कितनी देर बाद सोना चाहिए? जानिए अच्छी नींद के लिए कुछ जरूरी टिप्स

खाना खाने के कितनी देर बाद सोना चाहिए? जानिए अच्छी नींद के लिए कुछ जरूरी टिप्स

भारत में 5 सितम्बर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस, लेकिन World Teachers Day की तारीख है 5 अक्टूबर

भारत में 5 सितम्बर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस, लेकिन World Teachers Day की तारीख है 5 अक्टूबर

  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • हमसे संपर्क करें
  • प्राइवेसी पालिसी

Copyright 2024, Webdunia.com

Walt Disney Biography In Hindi | Success Story Of Disney World

Walt Disney Biography In Hindi

आंखों में मंजिले थी, गिरे और संभलते रहे

आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे

आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शक्स की, एक ऐसे कलाकार की जिसने अपने अद्भुत इमैजिनेशन से दुनिया के अनगिनत बच्चों के बचपन में खुशियां बिखेरी है। ये हैं मिकी माउस जैसे बहुत सारे फेमस कार्टून के जन्मदाता वाल्ट डिज्नी की। जिन्हें एनिमेशन फिल्मों में उनके योगदान के लिए 22 बार ऑस्कर दिया गया है जो कि अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। उनके द्वारा बनाई गई कंपनी द वाल्ट डिज्नी कंपनी आज दुनिया के टॉप मीडिया कंपनी में शामिल है जो अरबों खरबों रुपए का बिजनेस करती है लेकिन Disney ने जिन संघर्षों के बाद यह मुकाम हासिल किया था मुझे नहीं लगता उनके अलावा यह किसी और के बस की बात है।

आइये उनके जीवन को शुरू से जानते हैं

वाल्ट डिज्नी का जन्म 5 सितंबर 1901 को अमेरिका के illinois राज्य में हुआ था। उनके पिता का नाम इलियास डिज्नी था जो एक किसान थे और एक बढई का भी काम करते थे लेकिन आगे चलकर इस कामो से गुजरा नहीं होने के कारण उन्होंने बाजार में फल बेचने का भी काम किया। हालांकि अलग-अलग काम करने के बावजूद भी उनके पास इतने पैसे नहीं हो पाते थे कि उनका पूरा परिवार अच्छे से गुजारा कर सके और वह अपने बच्चों को स्कूल भेज सकें इसलिए उन्होंने अपना खेत बेच दिया और 1906 में एक छोटे से गांव मार्सेलीन मिसोरी में आकर बस गए। यहां पर वाल्ट के अंकल की जमीन पहले से ही थी।

वाल्ट के अलावा उनके तीन भाई एक छोटी बहन भी थी। उन्हें शुरू से ही ड्राइंग करना बहुत पसंद था। वह जमीन और दीवारों पर कुछ ना कुछ बनाते रहते थे। एक बार तो उन्होंने अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर तारकोल से अपने घर की दीवार पर पेंटिंग बना दी और पूरा दिवार काला हो गया जिससे उन्हें अपने पिता से बहुत डांट सुननी पड़ी थी। डिज्नी ने 7 साल की उम्र में अपने पड़ोसी के घोड़ों की ड्राइंग बनाएं और वह उनके पडोसी को इतना पसंद आया कि उन्होंने उस ड्राइंग को पैसे देकर खरीद लिया और इस तरह यह वाल्ट डिज्नी के जीवन की पहली कमाई थी। अगर बात की जाए वाल्ट डिज्नी के सबसे करीबी की तो वह उनके भाई roy थे जिसके साथ वह अपना पूरा समय बिताते थे।

1909 के लास्ट में वाल्ट डिज्नी का एडमिशन पास के स्कूल में कराया गया लेकिन उनका परिवार पैसे की दिक्कत की वजह से उस गांव में ज्यादा दिन तक नहीं रह सका और फिर वे 1911 में आर्थिक तंगी झेलते हुए कनसास नाम के एक शहर में रहने आ गए जहां वाल्ट के पिता को आखिरकार न्यूज़ पेपर और मैगजीन बांटने का काम मिल गया। कुछ पैसे इकट्ठा होने के बाद उन्होंने वाल्ट का एडमिशन बेनटेन ग्रामर स्कूल स्कूल में करा दिया लेकिन न्यूज़पेपर ज्यादा होने की वजह से वाल्ट और उनके भाई roy को साथ में  हाथ बटाना पड़ता था। रोज सुबह 4:30 कड़ाके की ठंड में पेपर बांटने जाना पड़ता था। पेपर बांटने के बाद वह स्कूल चले जाते थे और शाम को फिर स्कूल से वापस आने के बाद फिर से मैगजीन बाटने निकल जाते थे। वाल्ट और roy सभी कामों से इतने थक जाते थे कि स्कूल की क्लास में ही सो जाते थे और इसीलिए वह अपनी क्लास के सबसे कमजोर स्टूडेंट में गिने जाते थे लेकिन इतनी कठिनाई भरे दिनों में भी वाल्ट ने ड्राइंग से कभी भी कंप्रोमाइज नहीं किया और उन्हें जब भी थोड़ा सा टाइम मिलता तो वह मैगजीन के कवर को देख कर या फिर आपने दिमाग में कुछ भी सोच कर ड्राइंग बनाया करते थे।

वाल्ट अक्सर अपने घर के पास एक सलून में जाकर ड्राइंग बनाया करते थे और उनकी ड्राइंग इतनी अच्छी होती थी सैलून का मालिक उनकी ड्राइंग के बदले में मुफ्त में उनके बाल काटता था और जब कभी बाल कटवाने की जरूरत नहीं होती थी तो पैसे भी देता था लेकिन वे उन ड्राइंग को पैसे की लालच में नहीं बनाते थे बल्कि इसलिए बनाते थे क्योंकि सैलून का मालिक उनकी ड्राइंग को अपने दीवार में फ्रेम करवाकर लगा लेता था। बहुत सारे लोग उनकी ड्रॉइंग को देखकर  उन्हें शाबाशी देते थे जिससे Disney को दिल से खुशी मिलती थी और उनका मनोबल बढ़ता था।

Disney को वह दिन भी देखने पड़े जब उन्हें ट्रेन में जा कर पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतलें बेचनी पड़ी और इस तरह के बहुत सारे काम करते हुए कुछ पैसे कलेक्ट करने के बाद डिज्नी ने कनसास सिटी आर्ट इंस्टिट्यूट में आर्ट की वीकेंड क्लासेस लेनी शुरू कर दी। आगे भी कुछ सालों तक यूं ही संघर्ष और पढ़ाई चलती रही और फिर 1918 में पहले विश्व युद्ध के बाद Disney ने अमेरिकी सेना में जाने के लिए अप्लाई किया लेकिन कम उम्र की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया और फिर उन्होंने अपनी डेट ऑफ बर्थ को बदलकर रेड क्रॉस में एंबुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर की पोस्ट के लिए अप्लाई किया जहां उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया और उनकी पोस्टिंग फ्रांस में कर दी गई।

वाल्ट डिज्नी अभी तक बहुत सारी अलग-अलग काम किए जा रहे थे लेकिन उनके दिमाग में हमेशा के आर्ट के फील्ड में कुछ कर गुजरने का मन था। वह अपने एंबुलेंस तक को अपने आर्ट से सजाकर रखते थे। डिज्नी ने अक्टूबर 1919 को एंबुलेंस चलाने की जॉब को छोड़ दिया और फिर वापस अमेरिका आ गए क्योंकि उनकी  Payman रुबीन कमर्शियल आर्ट स्टूडियो में एक आर्टिस्ट के तौर पर उनकी जॉब लग गई थी लेकिन 1920 में उन्हें जॉब से यह कहकर निकाल दिया कि उनके अंदर क्रिएटिविटी नहीं है और उनमें कल्पना शक्ति की कमी है और वह किसी भी खूबसूरत चीज का निर्माण नहीं कर सकते लेकिन यह बात disney के दिल को ठेस कर गई। उन्होंने हर चीज से समझौता किया था पर अपने ड्राइंग से कभी भी नहीं। अपने इन्हीं अपमानों का बदला लेने के लिए Disney ने एक छोटी सी कंपनी खोली लेकिन पैसों की कमी की वजह से उनकी कंपनी जल्द ही दिवालिया हो गई। Disney के पास पॉकेट में केवल 20 डॉलर और कागज के गत्ते का सूटकेस बचा था जिसमें एक तरफ उनके कुछ कपड़े और दूसरी तरफ ड्राइंग बनाने के कुछ सामान रखे थे लेकिन उन्होंने अपने प्रयासों को अपनी कोशिशों को कभी भी नहीं छोड़ा और अपने भाई roy द्वारा बचाए गए $2000 की मदद से एक और कंपनी बनाई जिसका नाम Disney ब्रदर्स स्टूडियो रखा और फिर बाद में इसका नाम बदलकर द वाल्ट डिज्नी रख दिया गया और दोस्तों कहते हैं ना कि ।।।

हार मानो नहीं तो कोशिश बेकार नहीं होती

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।।

disney ब्रदर्स द्वारा बनाई गई यह कंपनी बहुत ही जल्दी चल पड़ी और फिर आगे चलकर उन्होंने बहुत सारे लोगों को जॉब पर रखा। अब वाल्ट डिज्नी का जीवन काफी हद तक पटरी पर आ चुका था। उन्होंने जुलाई 1925 में लिलियन नाम की लड़की से शादी कर ली जो उनकी कंपनी में बतौर आर्टिस्ट का काम करती थी।

अब बात करते हैं उस कार्टून करैक्टर कि जिसने वाल्ट Disney को शिखर तक पहुंचा दिया। 1928 में न्यूयॉर्क से कैलिफ़ोर्निया जाते समय ट्रेन में कागज पर वाल्ट ने कुछ अजीबोगरीब कार्टून बनाना शुरु किया और अंत में उन्होंने एक चूहे के आकार का ड्राइंग बनाया जिसका नाम उन्होंने अपनी पत्नी के कहने पर मिक्की रखा और फिर उस ड्राइंग का एनिमेशन बनाकर उन्होंने मिक्की को अपना आवाज दिया। 18 नवंबर 1928 को वाल्ट डिज्नी ने एनिमेशन का पहला शो मैनहट्टन में दिखाया जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया और फिर उसके बाद से वर्ल्ड डिज्नी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक बेहतरीन एनिमेशन फिल्में इस दुनिया को दी। उन्होंने पूरी दुनिया से 950 से ज्यादा भी पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए। इतना ही नहीं इस फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर के लिए 59 बार का नॉमिनेशन किया और 22 बार इसे जीतने में सफल हुए।

आखिरकार इस दुनिया में एनीमेशन फिल्मो को नई ऊंचाई देने के बाद 15 दिसंबर 1966 को वाल्ट डिज्नी ने  इस दुनिया को अलविदा कहा।

आप भी लाइफ में किन्ही मुसीबतों से गुजर रहे हैं तो एक बात याद रखिए…

मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है क्योंकि वह लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।

अन्य उपयोगी लेख:

  • Abraham Lincoln Biography In Hindi अब्राहम लिंकन का प्रेरणादायी जीवनी
  • Dhirubhai Ambani Biography in Hindi | धीरूभाई अम्बानी जीवनी
  • Soichiro Honda Story In Hindi | Never Give Up
  • Jack Ma Biography In Hindi | Alibaba Success Story
  • Steve Jobs Biography In Hindi | स्टीव जॉब्स की इंस्पिरेशनल Stroy
  • Facebook Owner Mark Zuckerberg Biography in Hindi
  • Bill Gates Biography In Hindi | Bill Gates Life History
  • Flipkart Success Story in Hindi – Sachin Bansal & Binny Bansal Biography

Home » Motivational Hindi » मिकी माउस बनाने वाले वाल्ट डिज्नी की जीवनी Biography Of Walt Disney In Hindi

मिकी माउस बनाने वाले वाल्ट डिज्नी की जीवनी Biography Of Walt Disney In Hindi

Biography of walt disney in hindi वाल्ट डिज्नी की जीवनी हिंदी में.

आज की इस पोस्ट Biography Of Walt Disney In Hindi में वाल्ट डिज्नी और मिकी माउस के बारे में बात करेंगे।दोस्तो, बचपन मे आप सब ने मिकी माउस  Mickey Mouse का कार्टून तो देखा ही होगा और आज भी मिकी माउस के कार्टून आप देखते ही होंगे। इस हंसी के चलचित्र का हर बच्चा दीवाना है।

मिकी माउस अब तक का सबसे लोकप्रिय कार्टून है। मिकी माउस का को बनाने वाले का नाम वाल्ट डिज्नी  Walt Disney था। वाल्ट डिज्नी एक निर्माता, निर्देशक और एनिमेटर थे। वाल्ट डिज्नी कंपनी जो हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म मेकर कम्पनी है, वाल्ट डिज्नी ने ही बनाई थी।

Walt Disney In Hindi – Story Of Mickey Mouse in Hindi

वाल्ट डिज्नी का जन्म 5 सितम्बर 1901 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था। वाल्ट डिज्नी के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नही थी। 16 वर्ष की आयु में वाल्ट डिज्नी Walt Disney ने घर घर अखबार बांटने का कार्य किया था। इस कार्य के साथ साथ वाल्ट डिज्नी ने पढ़ाई को भी जारी रखा। वाल्ट डिज्नी को बचपन से ही कार्टून बनाने का बहुत शोक था।

वाल्ट डिज्नी को कार्टून बनाने का पहला काम एक सैलून के मालिक ने दिया था। सैलून मालिक डिज्नी से रोज एक कार्टून बनवाता और उसे अपनी दुकान के बाहर लगा देता था। इस तरह की मार्केटिंग से सैलून में कस्टमर बढ़ गए। इन कार्टून को बनाने से डिज्नी को 25 सेंट मिलते थे जिससे उनकी पढ़ाई का खर्चा निकल जाता था।

द्वितीय विश्व युद्ध के समय वाल्ट डिज्नी ने रेडक्रॉस में ड्राइवर की नौकरी भी की थी लेकिन यह नौकरी भी छूट गयी। इसके बाद वाल्ट डिज्नी ने विज्ञापन कम्पनी में बतौर आर्टिस्ट नौकरी कर ली। इसी कम्पनी में कार्य करते हुए डिज्नी ने कार्टून बनाने शुरू किए थे और उनके बनाये कार्टून लोकप्रिय होना शुरू हो गए। यही वो समय था जब वाल्ट डिज्नी ने अपनी सफलता की शुरुआत की थी।

मिकी माउस बनने की कहानी Story Of Mickey Mouse In Hindi

इसके बाद  वाल्ट डिज्नी  ने हॉलीवुड जाकर कार्टून फ़िल्म बनाने की सोची। वाल्ट अपने भाई के साथ मिलकर कार्टून फिल्म्स बनाने लगा। हॉलीवुड ने वाल्ट को सफलता के नए पायदान दिखाए और यही पर जन्म हुआ मशहुर कार्टून कैरेक्टर मिकी माउस का जिसने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया था।

मिकी माउस के बनने का किस्सा भी गजब का है। एक बार वाल्ट डिज्नी किसी कार्टून के बारे में सोच रहे थे, तब एक चूहा कमरे में आकर उछल कूद करने लग गया था। इसी चूहे को देखकर वाल्ट को यह आईडिया आया कि उनके कार्टून का चरित्र एक चूहा होना चाहिए लेकिन दोस्तो शायद आपको पता नही होगा कि चूहे का नाम मिकी माउस वाल्ट डिज्नी की पत्नी ने रखा था।

Story Of Mickey Mouse In Hindi – Biography Of Walt Disney In Hindi

1932 में वाल्ट ने पहली रंगीन कार्टून फ़िल्म लावर्स एंड ट्रीज बनाई थी। वाल्ट डिज्नी को अपने कैरियर के दौरान 7 निजी ऑस्कर अवार्ड मिले थे। 1955 में वाल्ट डिज्नी ने डिज्नीलैंड तैयार किया था।

इस महान शख्श की मृत्यु 15 दिसम्बर 1966 को हुई थी लेकिन इनके बनाये कार्टून कैरेक्टर आज भी लोगो के बीच जिंदा है।वाल्ट डिज्नी अपने जीवन मे कई बार असफल हुए लेकिन उन्होंने कभी हार नही मानी और हमेशा प्रयास करते रहे। इसलिये दोस्तो, अगर हार जाओ तो प्रयास करना मत छोड़ना क्योकि एक हार आपका भविष्य तय नही कर सकती और दोस्तो मेहनत करने वालो को सफलता जरूर मिलती है।

यह भी पढ़े – 

  • महात्मा गाँधी का जीवन परिचय 
  • विलियम शेक्सपियर की जीवनी 
  • चार्ली चैपलिन का जीवन परिचय 

Note:- Biography Of Walt Disney In Hindi कैसी लगी और इसे Story Of Mickey Mouse In Hindi  शेयर करे। Walt Disney In Hindi

Related Posts

लालची कुत्ते की शिक्षाप्रद कहानी Story Of Greedy Dog In Hindi

Thirsty Crow Story In Hindi With Moral प्यासा कौवा की कहानी

आईएएस क्या है? कैसे बने, योग्यता व सिलबस | What Is IAS In Hindi

Top 5 Animals Stories In Hindi With Moral जानवरों की प्रेरणादायक कहानियां

Quotes Of William Shakespeare In Hindi विलियम शेक्सपियर के अनमोल विचार

अल्बर्ट आइंस्टीन के अनमोल विचार Albert Einstein Thoughts In Hindi

हॉकी खिलाडी संदीप सिंह की प्रेरणादायक कहानी Best Inspirational Story In Hindi

' src=

Knowledge Dabba

नॉलेज डब्बा ब्लॉग टीम आपको विज्ञान, जीव जंतु, इतिहास, तकनीक, जीवनी, निबंध इत्यादि विषयों पर हिंदी में उपयोगी जानकारी देती है। हमारा पूरा प्रयास है की आपको उपरोक्त विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक सही ज्ञान मिले।

1 thought on “मिकी माउस बनाने वाले वाल्ट डिज्नी की जीवनी Biography Of Walt Disney In Hindi”

you post is so amazing and i really like your post and also read you post and i find it is very amazing post

Leave a comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Business Ideas
  • Success Stories
  • व्यक्तित्व विकास
  • सफलता के रहस्य
  • Book Summary
  • Health Tips
  • Share Market में नुकसान होने के बावजूद भी लोग पैसा क्यों लगाते हैं?
  • Share market से पैसे कैसे कमाए? Profit बुक करें, मुश्किल नहीं हैं
  • Probo Earning App से पैसे कैसे कमाएं
  • Gyan Kamao का इस्तेमाल करके Gyankamao से पैसे कैसे कमाएं?
  • Freelancing से पैसे कमाने के आसान तरीकें
  • Facebook Ads (FB Advertisements) से कैसे करें कमाई?
  • मोटरसाइकिल (Bike) से पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं ?
  • आसान तरीकों से रोज 200 रूपए कैसे कमाए?

मनोरंजन के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध वॉल्ट डिज़्नी की जीवनी

Mahesh Yadav

आपने टी.वी पर मिकी माउस या डोनाल्ड डक जैसे कार्टून जरूर देखे होंगे जो कि आज भी बच्चों के आकर्षण का केंद्र हैं। इन कार्टून का निर्माण वाल्ट डिज्नी द्वारा किया गया था जो एक मशहूर निर्माता-निर्देशक, कार्टूनिस्ट, वॉइस आर्टिस्ट, स्क्रिप्ट राइटर और उद्यमी रह चुके हैं।

आज भी हमारे समाज मे सभी बच्चों & युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका नहीं दिया जाता, जिसकी वजह से वह अपने जीवन में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाते जिसकी वे हकदार हैं।

इसकी बजाए, उन्होंने एक सामान्य सी नौकरी करने के लिए प्रेरित किया जाता है, लेकिन अपने जुनून को फॉलो करके मनोरंजन की दुनिया में विशेष पहचान बनाने वाले वाल्ट डिज्नी ने लोगों के समक्ष एक मिसाल कायम की।

वाल्ट डिज्नी का मनोरंजन के क्षेत्र में काफी बड़ा योगदान रहा है। आज भी इनकी कंपनी की सालाना कमाई 35 अरब अमरीकी डॉलर के करीब है। वाल्ट डिज़्नी ने अपने भाई के साथ डिज़्नी प्रोडक्शंस की शुरुआत की थी जो आज भी बेहद मशहूर कंपनी है।

आज हम Walt Disney की जीवनी के माध्यम से आपको उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा कर रहे हैं।

पूरा नामWalter Elias ‘Walt’ Disney
जन्म5 दिसंबर 1901
जन्म स्थानशिकागो, अमेरिका
मृत्यु15 दिसंबर 1966
पेशानिर्माता-निर्देशक, कार्टूनिस्ट, वॉइस आर्टिस्ट, स्क्रिप्ट राइटर और उद्यमी

वाल्ट डिज़्नी का जन्म और प्रारंभिक जीवन

वाल्ट डिज़्नी का जन्म 5 दिसंबर 1901 को इलियास डिज्नी के घर अमेरिका के शिकागो में हुआ। इनकी माँ का नाम फ़्लोरा कॉल डिज्नी था और इनके चार भाई और एक बहेन थी। इनके पिता एक किसान थे और बढ़ई का काम भी करते थे। हालाँकि वाल्ट डिज़्नी के पिता ने काफी पेशे बदले हैं पर फिर भी वह इतने पैसे नहीं कमा पा रहे थे जिस से इनके घर का गुज़ारा चल सके।

बचपन से ही वाल्ट डिज़्नी को कलाकारी में बहुत दिलचस्पी थी। वह ज़मीन और दीवारों पर कलाकृतियां बनाया करते थे। एक बार इन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर अपने घर की एक दिवार को पेंट कर दिया जिस से दिवार काली हो गई और इस वजह से उन्हें अपने पिता से काफी डांट खानी पड़ी।

उनके घर के पास ही एक सैलून था जहां पर जाकर वह पेंटिंग किया करते थे। सैलून का मालिक उस पेंटिंग को फ्रेम करवा के दुकान पर लगवा लेता था और उनके मुफ्त में बाल भी काट देता था। वह वहां इसलिए नहीं जाते थे कि सैलून वाला मुफ्त में बाल काटता था, बल्कि जब पेंटिंग दिखा कर उन्हें जब शाबाशी मिलती थी तो उन्हें दिल से अच्छा लगता था।

वाल्ट डिज़्नी के पिता कठोर स्वभाव के थे। अपने काम का सारा गुस्सा अपनी घरवालों पर निकाल देते थे। इस कारण घर में हालात नाज़ुक रहते थे। इसी वजह से उन्होंने एक बार अपने पिता से लड़ाई करली थी और वह घर छोड़ कर चले गए थे।

वाल्ट डिज़्नी की कार्टून के प्रति दिलचस्पी

एक दिन वाल्ट डिज़्नी अख़बार में पन्ने उल्ट रहे थे और अचानक उनकी नज़र एक कार्टून पर पड़ी जो कि उन्हें आकर्षित लगा। उन्होंने उस कार्टून पर एक पन्ने पर बनाना शुरू कर दिया और कुछ देर में ही उन्होंने बिलकुल वैसा ही कार्टून बना दिया। अपनी इस कला को देख कर वाल्ट डिज़्नी भी हैरान रह गए थे। उस समय वाल्ट डिज़्नी की उम्र केवल चार साल थी।

इसके बाद वाल्ट डिज़्नी के एक पड़ोसी ने उनसे अपने एक घोड़े की पेंटिंग बनवाई जिस के बदले उसने डिज़्नी को कुछ पैसे दे दिए। इससे वाल्ट डिज़्नी को यह समझ आया कि अपनी रुचियों का इस्तेमाल करके भी आमदनी हो सकती है। ऐसे ही वह पड़ोसियों की पेंटिंग बनाने लगे जिस से वह कुछ पैसे कमा लेते थे।

मोशन पिक्चर की दुनिया से परिचय

वाल्ट डिज़्नी को पेपर बाँटने का काम करना पड़ता था और स्कूल भी जाना पड़ता था। इतनी व्यस्तता के बाद भी वह अपनी कला के लिए समय निकाल लेते और अपनी कला को निखारते रहे। कंसास सिटी के विद्यालय में उनकी मुलाकात एक Walter Pfeiffer नाम के व्यक्ति से हुई जो थिएटर परिवार से संबंध रखते थे।

अब वह घर से ज़्यादा Walter Pfeiffer के साथ आर्ट्स क्लास में अपना समय बिताने लगे। कुछ समय बाद डिज़्नी के पिता शिकागो की एक फैक्ट्री के शेयरहोल्डर बन चुके थे और वापिस शिकागो आ गए। यहां आने के बाद वाल्ट डिज़्नी ने McNally High School में पढ़ाई को जारी रखा और साथ ही साथ ‘शिकागो एकाडमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स’ में ड्राइंग और पेंटिंग सीखना शुरू किया।

कुछ समय बाद ही वह स्कूल समाचार पत्र में बतौर कार्टूनिस्ट के रूप में काम करने लगे। प्रथम विश्व युद्ध के समय देश भक्ति के ऊपर बने उनके कार्टून समाचार पत्रों में छपने लगे। हालाँकि उनके घर के हालात अब भी तनावपूर्ण ही थे। पिता के गुस्सैल स्वभाव के कारण उनके भाई घर छोड़ कर जा चुके थे।

पहली कंपनी की स्थापना एवं पहले कार्टून पात्र की रचना

वाल्ट डिज़्नी ने रेड क्रॉस सोसाइटी को भी ज्वाइन किया था और उन्हें फ़्रांस में एम्बुलेंस चालक के रूप में कार्य करना पड़ा। फ़्रांस से वापिस लौटने के बाद वह वापिस अपने पिता की फैक्ट्री में काम करने लगे। यहां वह दिन में सहायक का काम करते और रात को वॉचमैन का काम करते थे।

इसके साथ साथ वह रात को ड्राइंग का अभ्यास भी किया करते थे। हालांकि कुछ समय बाद ही वापिस कंसास सिटी में आ गए। यहां पर उन्हें अपने भाई की सिफारिश के बदौलत ‘Pesmen Rubin Art Studio’ में नौकरी मिली जिसमें वह समाचार पत्र, मैगज़ीन तथा फिल्म थियेटर के लिए विज्ञापनों को बनाने का कार्य करते थे।

यहां पर इनकी मुलाकात कार्टूनिस्ट उब इवर्क्स से हुई जिनके साथ मिलकर इन्होने ‘इवर्क्स डिज्नी कमर्शियल आर्टिस्ट कंपनी की शुरुआत की। इसी समय पर ‘Kansas City Film & Company’ के डायरेक्टर ने वाल्ट डिज़्नी को 40 डॉलर प्रति सप्ताह के वेतन पर उन्हें कंपनी में कार्य करने का प्रस्ताव दिया।

वाल्ट डिज़्नी को यह प्रस्ताव काफी आकर्षक लगा जिसके फलस्वरूप वह अपनी कंपनी उब इवर्क्स को सौंपकर ‘Kansas City Film & Company’ में काम करने लगे जहां पर वह कटआउट एनीमेशन पर आधारित कमर्शियल विज्ञापन बनाने लगे। यहां से उन्हें काफी अनुभव प्राप्त हुआ और एनीमेशन की तरफ इनका रुझान और बढ़ा।

कुछ समय पश्चात ही उन्होंने खुद के एनीमेशन बिज़नेस की शुरुआत करने की सोची और वाल्ट डिज़्नी ने अपने विज्ञापन एजेंसी के सहकर्मी फ्रेड गर्मान को नौकरी पर रख लिया। दोनों ने साथ मिलकर एक कार्टून करेक्टर ‘Laugh-O-Grams’ की रचना की जिस का प्रदर्शन कंसास सिटी थिएटर में किया गया और कुछ ही समय में यह पात्र काफी मशहूर हो चूका था।

वाल्ट डिज़्नी स्टूडियो की स्थापना

Laugh-O-Grams के एक क्लाइंट को उनकी फिल्म ऐलिस इन वंडरलैंड काफी पसंद आई। इससे प्रभावित होकर उसने डिज़्नी को उस फिल्म के लिए 1500 डॉलर का प्रस्ताव रखा और साथ ही साथ अन्य फ़िल्में बनाने के लिए भी कहा। परन्तु एक छोटे से गैराज में इतना कार्य संभव नहीं था।

इसके लिए उन्होंने अपने भाई से मदद मांगी और उनके साथ मिलकर 16 अक्टूबर 1923 में वाल्ट डिज़्नी स्टूडियो की स्थापना की। इसमें उन्होंने एक टीम बनाई और कई लोगों को हायर किया। टीम बनाने के बाद उन्होंने एनिमेटेड सीरीज की शुरुआत की और यह एनिमेटेड सीरीज काफी सफल रही।

डिज़्नी लैंड की शुरुआत

डिज़्नी लैंड जैसी जगह बनाना वाल्ट डिज़्नी के बचपन का सपना था। यह प्रोजेक्ट जितना आकर्षित लग रहा था वास्तव में उतना ही मुश्किल था। इसी कारण से कोई भी वाल्ट डिज़्नी का इस प्रोजेक्ट में साथ नहीं दे रहा था। साथ ही बोर्ड ऑफ़ डिरेक्टर्स ने भी कह दिया था की इस प्रोजेक्ट में निवेश करने से उनकी कंपनी दिवालिया हो सकती है।

और तो और उनके भाई ने भी इस बात का विरोध करते हुए वाल्ट डिज़्नी को लोन ना देने की बैंकों को सलाह दे दी थी। अपने सपने को पूरा करने के लिए वाल्ट डिज़्नी ने अपनी कार, जीवन बीमा पालिसी और अपने पाम स्प्रिंग्स स्थित घर भी बेच दिया परंतु फिर भी पुरे पैसे जमा नहीं हो सके।

इसका हल निकालते हुए वाल्ट डिज़्नी ने एबीसी टेलीविज़न नेटवर्क को अपने कार्टून सीरीज़ का प्रसारण अधिकार बेच दिया। जहां लोग वाल्ट डिज़्नी के इस प्रोजेक्ट का मज़ाक उड़ा रहे थे वही उन्होंने लोगों की बोलती तब बंद की जब डिज़्नी लैंड लोगों के आकर्षण का केंद्र बना। आज भी लाखों लोग डिज़्नी लैंड में हर साल सैर करने जाते हैं।

वाल्ट डिज़्नी की मृत्यु

15 दिसंबर 1966 को फेफड़ों के कैंसर के कारण वाल्ट डिज़्नी की मृत्यु हो गई और वह हमेशा के लिए दुनिया से चले गए। अपने जीवन में वाल्ट डिज़्नी ने बहुत सारे उतार चढ़ाव देखे और काफी तकलीफों को भी सहन करना पड़ा पर इसके बावजूद उन्होंने मनोरंजन के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया।

‘Winnie the Pooh and the Blustery Day’ के लिए उन्होंने मरणोपरांत ऑस्कर अवार्ड की प्राप्ति भी की। आज भी वाल्ट डिज़्नी कंपनी अपनी फिल्मों, कार्टून और डिज़्नी लैंड से बच्चों के साथ साथ बड़ों का भी ख्याल रख रही हैं। वाल्ट डिज़्नी को उनके महान कार्यों के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के Walt Disney की जीवनी कैसी लगी? हमें कॉमेंट में बताना न भूलें, साथ ही जानकारी को शेयर भी अवश्य करें

walt disney biography in hindi

Mahesh Yadav is a software developer by profession and likes to posts motivational and inspirational Hindi Posts, before that he had completed BE and MBA in Operations Research. He has vast experience in software programming & development.

पल्लवी जोशी जीवनी ~ Pallavi Joshi Biography in Hindi

Cds bipin rawat biography चीनी सेनाओं को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था, दुनिया के सबसे जुगाडू इन्सान बिजनेस मैग्नेट richard branson जीवनी, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

वाल्ट डिज्नी की जीवनी walt disney biography in hindi

Walt disney biography in hindi.

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं वाल्ट डिज्नी के जीवन परिचय को . चलिए अब हम पढ़ेंगे वाल्ट डिज्नी के जीवन परिचय को .

walt disney biography in hindi

जन्म स्थान – वाल्ट डिज्नी का जन्म 5 सितंबर 1901 को शिकागो में हुआ था . वाल्ट डिज्नी केे पांच भाई बहन थे . वाल्ट डिज्नी का विवाह लिलियन डिज्नी से हुआ था . वाल्ट डिज्नी  एक अच्छे चित्रकार , अमेरिका के बेहतरीन फिल्म निर्माता,  निर्देशक , एनिमेटर ,  लेखक , उद्यमी थे . जिन्होंने उस समय में कई ऐसी  कार्टून फिल्में बनाई थी जिस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत लगी थी और उस समय किसी प्रकार के साधन नहीं थे .  उन्होंने कार्टून फिल्मों के माध्यम से अपने जीवन को सफल बनाया था .  डिज्नी बचपन  से ही एक अच्छे चित्रकार बनना चाहते थे . उन्होंने 7 वर्ष की आयु में एक अच्छी तस्वीर बनाई थी और उस तस्वीर को अपने पास में रहने वाले पड़ोसी को बेची थी .

वह बचपन से ही अच्छे हंसमुख एवं आसपास के लोगों का मनोरंजन किया करते थे . उन्होंने कार्टून फिल्मों के साथ साथ मनोरंजन धारावाहिक सीरियल में भी काम किया था  और उन धारावाहिक सीरियल में भी उनको सफलता मिली थी . आज सभी उनको एक अच्छे फिल्म निर्माता और मनोरंजन कार्टून  के निर्माता के रूप में जानते हैं . उन्होंने कभी भी अपने जीवन में हार नहीं मानी थी . वह कभी भी यह नहीं सोचते थे कि हम जो काम कर रहे हैं उसने हमें सफलता प्राप्त होगी या नहीं  . उनका मानना था  कि हम जो काम कर रहे हैं उस  काम को मेहनत एवं लगन से करना चाहिए .

उस काम को करने से पहले हमें परिणाम के बारे में नहीं सोचना चाहिए . परिणाम जो भी हो हमें सिर्फ पूरी मेहनत से उस काम को करना चाहिए . उनका मानना था  कि हमारा जीवन सिर्फ हमारे लिए ही  नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी जीना   चाहिए . इसी उद्देश्य से वह कार्टून बनाया करते थे . इसी सोच से उन्होंने कई लोगों का मनोरंजन किया था और आज वह अमेरिका के एक अच्छे निर्माता,निर्देशक के रूप में जाने जाते हैं .

शिक्षा – जब वाल्ट डिज्नी  7 वर्ष  के हुए थे तब उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई शिकागो से प्रारंभ की थी . वह पढ़ाई के साथ साथ चित्रकला में  अपना दिमाग लगाया करते थे . उन्होंने  शिकागो के एक स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की थी . बाद वह कॉलेज में ग्रेजुएशन करने के लिए चले गए थे . उन्होंने ओफ फाइन आर्ट्स अकैडमी के रात्रि  कॉलेज में दाखिला ले लिया था जहां से उन्होंने स्नातक की उपाधि हासिल की थी .

उपलब्धियां – वाल्ट डिज्नी की 7 वर्ष की आयु के बाद से ही  उनके दिमाग में एक ही बात चल रही थी कि वह एक अच्छे चित्रकार बने और उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए रास्ते बनाए थे .  वह अपने सपने को पूरा करने के लिए उस रास्ते पर चल पड़े थे . वाल्ट डिज्नी के माता पिता उनको बचपन में जब चित्रकला की ओर बढ़ते हुए देखते थे तब बाल्ट  डिज्नी   को   सपोर्ट करते थे . वाल्ट डिज्नी को देख कर माता पिता यह सोचते थे कि यह लड़का आगे चलकर जरूर एक सफल चित्रकार बनेगा . बाल्ट डिज्नी  ने  आपनी 7 वर्ष  की आयु में एक बेहतरीन फोटो बनाई थी और उस फोटो को देखकर आप पड़ोस के लोग आश्चर्यचकित हो गए थे की इस छोटे से लड़के ने ऐसी तस्वीर कैसे बनाइ होगी .  सभी लोग वाल्ट डिज्नी की प्रशंसा करने लगी थे .  पढ़ाई पूरी करने के बाद बाल्ट डिज्नी रेडक्रॉस सोसाइटी में शामिल हो गए  थे . वह रेड क्रॉस सोसाइटी में एक एंबुलेंस चलाते थे . उन्होंने एंबुलेंस पर काफी कार्टून के चित्र बनाए थे उन  चित्रों को देखकर सभी को अच्छा लगता था . सन 1920 में वाल्ट डिज्नी ने कार्टून एनिमेटर बनाए थे जिसमें उनको सफलता मिली थी . 1928 में मिकी माउस कार्टून बनाया था और प्लेन क्रेजी नामक पहला कार्टून उन्होंने बनाया था . उन्होंने अपने इस पहले कार्टून को 18 नवंबर 1928 को न्यूयॉर्क के एक कार्यक्रम में दिखाया था . उनकी इस  सफलता से काफी लोग खुश हुए थे . उन्होंने अपनी  सफलता के इस सफर को यही नहीं रोका बल्कि और आगे ले  गए और 1932 में उन्होंने फ्लॉवर्स एंड ट्रीस के लिए काम किया था . फ्लॉवर्स एंड ट्रीस  फिल्म बहुत ही सफल रही थी . 21 सितंबर 1933 को अपनी पहली लंबी फिल्म स्नो वाइट एंड सेवेन द्वार्फस बनाई और वह फिल्म बहुत सुपरहिट रही थी .  वाल्ट डिज्नी ने 11 मिलीयन डॉलर से डिज्नीलैंड बनाया था और वह डिज्नीलैंड पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है .  पूरी दुनिया से कई  लोग घुमने के लिए आते है .  जब 1980 में सर्वे कराया गया कि डिज्नीलैंड घूमने के लिए पूरी दुनिया में कितने लोग आते हैं तब पता चला कि 1980 तक  डिज्नीलैंड को घूमने के लिए सभी देशों से ढाई सौ मिलियन लोग आ चुके थे .

विवाह – वाल्ट डिज्नी ने 1925 को  लिलियन डिज्नी से विवाह कर लिया था . जिनके द्वारा उनके दो पुत्र हैं जिनका नाम डाएन डिजनी मिलर, शेरोन मए डिजनी है .

पुरस्कार –  वाल्ट डिज्नी ने  एकेडमी पुरस्कार जीता था . बीसवीं शताब्दी के दौरान मनोरंजन के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए उनको मनोरंजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था .

मृत्यु – वाल्ट डिजनी का निधन दिसंबर 1966 को हुआ था .

  • महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी व् विचार Mahatma Jyotiba Phule Biography, quotes in HIndi
  • उमेश यादव की जीवनी umesh yadav cricketer biography in hindi

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल बाल्ट डिज्नी की जीवनी walt disney biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद .

Related Posts

walt disney biography in hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Walt Disney

Walt Disney was an American motion picture and television producer and showman, famous as a pioneer of cartoon films, including Mickey Mouse, and as the creator of the amusement parks Disneyland and Disney World.

walt disney

(1901-1966)

Who Was Walt Disney?

Walter Elias "Walt" Disney co-founded Walt Disney Productions with his brother Roy, which became one of the best-known motion-picture production companies in the world. Disney was an innovative animator and created the cartoon character Mickey Mouse. He won 22 Academy Awards during his lifetime, and was the founder of theme parks Disneyland and Walt Disney World.

Walt Disney’s Parents and Siblings

Disney’s father was Elias Disney, an Irish-Canadian. His mother, Flora Call Disney, was German-American. Disney was one of five children, four boys and a girl.

Walt Disney’s Childhood

Disney was born on December 5, 1901, in the Hermosa section of Chicago, Illinois. He lived most of his childhood in Marceline, Missouri, where he began drawing, painting and selling pictures to neighbors and family friends.

In 1911, his family moved to Kansas City, where Disney developed a love for trains. His uncle, Mike Martin, was a train engineer who worked the route between Fort Madison, Iowa and Marceline. Later, Disney would work a summer job with the railroad, selling snacks and newspapers to travelers.

Disney attended McKinley High School in Chicago, where he took drawing and photography classes and was a contributing cartoonist for the school paper. At night, he took courses at the Art Institute of Chicago .

When Disney was 16, he dropped out of school to join the Army but was rejected for being underage. Instead, he joined the Red Cross and was sent to France for a year to drive an ambulance. He moved back to the U.S. in 1919.

DOWNLOAD BIOGRAPHY'S WALT DISNEY FACT CARD

Walt Disney Fact Card

Walt Disney’s First Cartoons

In 1919, Disney moved to Kansas City to pursue a career as a newspaper artist. His brother Roy got him a job at the Pesmen-Rubin Art Studio, where he met cartoonist Ubbe Eert Iwwerks, better known as Ub Iwerks. From there, Disney worked at the Kansas City Film Ad Company, where he made commercials based on cutout animation.

Around this time, Disney began experimenting with a camera, doing hand-drawn cel animation. He decided to open his own animation business. From the ad company, he recruited Fred Harman as his first employee.

Disney and Harman made a deal with a local Kansas City theater to screen their cartoons, which they called Laugh-O-Grams . The cartoons were hugely popular, and Disney was able to acquire his own studio, upon which he bestowed the same name.

Laugh-O-Gram hired a number of employees, including Iwerks and Harman's brother Hugh. They did a series of seven-minute fairy tales that combined both live action and animation, which they called Alice in Cartoonland .

By 1923, however, the studio had become burdened with debt, and Disney was forced to declare bankruptcy.

Walt Disney Animation Studios

Disney and his brother Roy moved to Hollywood with cartoonist Ub Iwerks in 1923, and there the three began the Disney Brothers' Cartoon Studio. The company soon changed its name to Walt Disney Studios, at Roy’s suggestion.

The Walt Disney Studios’ first deal was with New York distributor Margaret Winkler, to distribute their Alice cartoons. They also invented a character called Oswald the Lucky Rabbit and contracted the shorts at $1,500 each. In the late 1920s, the studios broke from their distributors and created cartoons featuring Mickey Mouse and his friends.

In December 1939, a new campus for Walt Disney Animation Studios was opened in Burbank. In 1941 a setback for the company occurred when Disney animators went on strike. Many of them resigned. It would be years before the company fully recovered.

One of Disney Studio’s most popular cartoons, Flowers and Trees (1932), was the first to be produced in color and to win an Oscar. In 1933, The Three Little Pigs and its title song "Who's Afraid of the Big Bad Wolf?" became a theme for the country in the midst of the Great Depression .

Walt Disney’s Mickey Mouse and Other Characters

Disney’s first successful film starring Mickey Mouse was a sound-and-music-equipped animated short called Steamboat Willie . It opened at the Colony Theater in New York November 18, 1928. Sound had just made its way into film, and Disney was the voice of Mickey, a character he had developed and that was drawn by his chief animator, Ub Iwerks. The cartoon was an instant sensation.

The Disney brothers, their wives and Iwerks produced two earlier silent animated shorts starring Mickey Mouse, Plane Crazy and The Gallopin' Gaucho , out of necessity. The team had discovered that Disney’s New York distributor, Margaret Winkler, and her husband, Charles Mintz, had stolen the rights to the character Oswald and all of Disney’s animators except for Iwerks. The two earliest Mickey Mouse films failed to find distribution, as sound was already revolutionizing the movie industry.

In 1929, Disney created Silly Symphonies, featuring Mickey's newly created friends, Minnie Mouse, Donald Duck, Goofy and Pluto.

Walt Disney Photo

Walt Disney Movies

Disney produced more than 100 feature films. His first full-length animated film was Snow White and the Seven Dwarfs , which premiered in Los Angeles on December 21, 1937. It produced an unimaginable $1.499 million, in spite of the Great Depression, and won eight Oscars. This led Walt Disney Studios to complete another string of full-length animated films over the next five years.

During the mid-1940s, Disney created "packaged features," groups of shorts strung together to run at feature length. By 1950, he was once again focusing on animated features.

Disney's last major success that he produced himself was the motion picture Mary Poppins , which came out in 1964 and mixed live action and animation.

A few other of Disney's most famous movies include:

  • Pinocchio (1940)
  • Fantasia (1940)
  • Dumbo (1941)
  • Bambi (1942)
  • Cinderella (1950)
  • Treasure Island (1950)
  • Alice in Wonderland (1951)
  • Peter Pan (1953)
  • Lady and the Tramp (1955)
  • Sleeping Beauty (1959)
  • 101 Dalmatians (1961)

Disney’s Television Series

Disney was also among the first people to use television as an entertainment medium. The Zorro and Davy Crockett series were extremely popular with children, as was The Mickey Mouse Club , a variety show featuring a cast of teenagers known as the Mouseketeers. Walt Disney's Wonderful World of Color was a popular Sunday night show, which Disney used to begin promoting his new theme park.

walt disney

Walt Disney Parks

Disney's $17 million Disneyland theme park opened on July 17, 1955, in Anaheim, California, on what was once an orange grove. Actor (and future U.S. president) Ronald Reagan presided over the activities. After a tumultuous opening day involving several mishaps (including the distribution of thousands of counterfeit invitations), the site became known as a place where children and their families could explore, enjoy rides and meet the Disney characters.

In a very short time, the park had increased its investment tenfold, and was entertaining tourists from around the world.

The original site had attendance ups and downs over the years. Disneyland has expanded its rides over time and branched out globally with Walt Disney World near Orlando, Florida, and parks in Tokyo, Paris, Hong Kong and Shanghai. Sister property California Adventure opened in Los Angeles in 2001.

Walt Disney World

Within a few years of Disneyland’s 1955 opening, Disney began plans for a new theme park and to develop Experimental Prototype Community of Tomorrow (EPCOT) in Florida. It was still under construction when Disney died in 1966. After Disney’s death, his brother Roy carried on the plans to finish the Florida theme park, which opened in 1971 under the name Walt Disney World.

Walt Disney’s Wife, Children and Grandchildren

In 1925, Disney hired an ink-and-paint artist named Lillian Bounds. After a brief courtship, the couple married.

Disney and Lillian Bounds had two children. Diane Disney Miller, born in 1933, was the couple’s only biological daughter. They adopted Sharon Disney Lund shortly after her birth in 1936.

Diane and her husband, Ronald Miller, had seven children: Christopher, Joanna, Tamara, Walter, Jennifer, Patrick, and Ronald Miller Jr.

Sharon and her first husband, Robert Brown, adopted a daughter, Victoria Disney. Sharon’s second husband, Bill Lund, was a real estate developer who scouted the 27,000 acres in Orlando that became Disney World. Their twins, Brad and Michelle, were born in 1970.

Sharon’s side of the family became embroiled in a controversy after her death in 1993, when her trust became available to her three children. The trust included a caveat that allowed her ex-husband Bill Lund and sister Diane to withhold funds if they could show that Sharon’s children couldn’t properly manage the money. This led to accusations of conspiracy and mental incompetence, insinuations of incest, and an ugly two-week-long battle of a trial in December 2013.

READ MORE: Is Walt Disney's Body Frozen?

When and How Walt Disney Died

Disney was diagnosed with lung cancer in 1966 and died on December 15, 1966, at the age of 65. Disney was cremated, and his ashes interred at Forest Lawn Cemetery in Los Angeles, California.

QUICK FACTS

  • Name: Walt Elias Disney
  • Birth Year: 1901
  • Birth date: December 5, 1901
  • Birth State: Illinois
  • Birth City: Chicago
  • Birth Country: United States
  • Gender: Male
  • Best Known For: Walt Disney was an American motion picture and television producer and showman, famous as a pioneer of cartoon films, including Mickey Mouse, and as the creator of the amusement parks Disneyland and Disney World.
  • Astrological Sign: Sagittarius
  • Kansas City Art Institute and School of Design
  • Chicago Art Institute
  • McKinley High School
  • Nacionalities
  • Interesting Facts
  • When Disney was just a teenager, he joined the Red Cross in 1918 and was sent to France for a year to drive an ambulance to help with the war effort.
  • Disney experienced many failures — including filing for bankruptcy — before he became a hugely successful animator and amusement park creator.
  • When Disneyland opened in 1955, it reportedly cost $17 million to make.
  • Death Year: 1966
  • Death date: December 15, 1966
  • Death State: California
  • Death City: Burbank
  • Death Country: United States

We strive for accuracy and fairness.If you see something that doesn't look right, contact us !

CITATION INFORMATION

  • Article Title: Walt Disney Biography
  • Author: Biography.com Editors
  • Website Name: The Biography.com website
  • Url: https://www.biography.com/business-leaders/walt-disney
  • Access Date:
  • Publisher: A&E Television Networks
  • Last Updated: January 7, 2022
  • Original Published Date: April 3, 2014
  • Laughter is America's most important export.
  • There's nothing funnier than the human animal.
  • I love Mickey Mouse more than any woman I have ever known.
  • You may not realize it when it happens, but a kick in the teeth may be the best thing in the world for you.
  • I don't believe in talking down to children. I don't believe in talking down to any certain segment. I like to kind of just talk in a general way to the audience. Children are always reaching.
  • Money doesn't excite me–my ideas excite me.
  • Disneyland is dedicated to the ideals, the dreams and the hard facts that have created America...with the hope that it will be a source of joy and inspiration to the world.
  • [Y]ou'll not find a single mousetrap around the house. I've never forgotten it was a mouse that made me what I am today.
  • The age we're living in is the most extraordinary the world has ever seen. There are new concepts of things, and we now have the tools to change those concepts into realities. We are moving forward.
  • Life is composed of lights and shadows, and we would be untruthful, insincere, and saccharine if we tried to pretend there were no shadows.
  • I don't care about critics. Critics take themselves too seriously. They think the only way to be noticed and to be the smart guy is to pick and find fault with things. It's the public I'm making pictures for.
  • For years afterward, I hated Snow White because every time I'd make a feature after that, they'd always compare it with Snow White, and it wasn't as good as Snow White.
  • I always like to look on the optimistic side of life, but I am realistic enough to know that life is a complex matter. With the laugh comes the tears and in developing motion pictures or television shows, you must combine all the facts of life — drama, pathos and humor.
  • All our dreams can come true — if we have the courage to pursue them.
  • Never do anything that someone else can do better.
  • Everybody in the world was once a child. We grow up. Our personalities change, but in every one of us something remains of our childhood.

preview for Biography Business Leaders Playlist

Entrepreneurs

wally amos also known as famous amos smiles at the camera, he wears a collared shirt and hat

8 Musicians Who Have Built Business Empires

scooter braun looking offscreen at photographers in front of a backdrop

Who Is Music Mogul Scooter Braun?

selena gomez looks directly at the camera, she wears a black turtle neck with a gold detail and an olive green coat, behind her are bookshelves and a tropical plant

Selena Gomez

sean diddy combs smiles at the camera, he wears a red jacket over a white shirt and circular sunglasses

Sean “Diddy” Combs

jerry seinfeld smiling as he stands next to a pop tart mascot at the premiere of his film unfrosted

The True Story of Pop-Tarts and ‘Unfrosted’

rakim in concert

The Life and Hip-Hop Legacy of DJ Mister Cee

walt disney head, clouds, dry ice

The Truth About Walt Disney’s Frozen Head

frederick mckinley jones, may 1949, by sharee marcus, minneapolis tribune, inventor

Frederick Jones

lonnie johnson stands behind a wooden lectern and speaks into a microphone, he wears a black suit jacket, maroon sweater, white collared shirt and tie, behind him is a screen projection showing two charts

Lonnie Johnson

oprah winfrey smiles for a camera at premiere event

Oprah Winfrey

black and white photo of madam cj walker

Madam C.J. Walker

Encyclopedia Britannica

  • History & Society
  • Science & Tech
  • Biographies
  • Animals & Nature
  • Geography & Travel
  • Arts & Culture
  • Games & Quizzes
  • On This Day
  • One Good Fact
  • New Articles
  • Lifestyles & Social Issues
  • Philosophy & Religion
  • Politics, Law & Government
  • World History
  • Health & Medicine
  • Browse Biographies
  • Birds, Reptiles & Other Vertebrates
  • Bugs, Mollusks & Other Invertebrates
  • Environment
  • Fossils & Geologic Time
  • Entertainment & Pop Culture
  • Sports & Recreation
  • Visual Arts
  • Demystified
  • Image Galleries
  • Infographics
  • Top Questions
  • Britannica Kids
  • Saving Earth
  • Space Next 50
  • Student Center
  • Introduction

First animated cartoons

  • Feature-length cartoons
  • Major films and television productions

Creator of Mickey and Donald

  • What character was featured in the first series of fully animated films by the Disney Company?
  • What theme parks does the Disney Company own?
  • What are some of the major film festivals?

Oswald The Lucky Rabbit, 1935.

Walt Disney

Our editors will review what you’ve submitted and determine whether to revise the article.

  • AllMusic - Biography of Walt Disney
  • Turner Classic Movies - Walt Disney
  • Walt Disney - Children's Encyclopedia (Ages 8-11)
  • Walt Disney - Student Encyclopedia (Ages 11 and up)
  • Table Of Contents

Creator of Mickey and Donald

Recent News

Walt Disney (born December 5, 1901, Chicago , Illinois , U.S.—died December 15, 1966, Burbank , California) was an American motion-picture and television producer and showman, famous as a pioneer of animated cartoon films and as the creator of such cartoon characters as Mickey Mouse and Donald Duck . He also planned and built Disneyland , a huge amusement park that opened near Los Angeles in 1955, and before his death he had begun building a second such park, Walt Disney World , near Orlando , Florida. The Disney Company he founded has become one of the world’s largest entertainment conglomerates.

Walter Elias Disney was the fourth son of Elias Disney, a peripatetic carpenter, farmer, and building contractor, and his wife, Flora Call, who had been a public school teacher. When Walt was little more than an infant, the family moved to a farm near Marceline, Missouri, a typical small Midwestern town, which is said to have furnished the inspiration and model for the Main Street, U.S.A., of Disneyland. There Walt began his schooling and first showed a taste and aptitude for drawing and painting with crayons and watercolours.

His restless father soon abandoned his efforts at farming and moved the family to Kansas City , Missouri, where he bought a morning newspaper route and compelled his young sons to assist him in delivering papers. Walt later said that many of the habits and compulsions of his adult life stemmed from the disciplines and discomforts of helping his father with the paper route. In Kansas City the young Walt began to study cartooning with a correspondence school and later took classes at the Kansas City Art Institute and School of Design.

How Walt Disney became an American icon

In 1917 the Disneys moved back to Chicago, and Walt entered McKinley High School, where he took photographs, made drawings for the school paper, and studied cartooning on the side, for he was hopeful of eventually achieving a job as a newspaper cartoonist. His progress was interrupted by World War I , in which he participated as an ambulance driver for the American Red Cross in France and Germany.

Cinderella Castle at Magic Kingdom, Disney World, Orlando, Florida, Florida tourism

Returning to Kansas City in 1919, he found occasional employment as a draftsman and inker in commercial art studios, where he met Ub Iwerks , a young artist whose talents contributed greatly to Walt’s early success.

Steamboat Willie, 1928

Dissatisfied with their progress, Disney and Iwerks started a small studio of their own in 1922 and acquired a secondhand movie camera with which they made one and two-minute animated advertising films for distribution to local movie theatres. They also did a series of animated cartoon sketches called Laugh-O-grams and the pilot film for a series of seven-minute fairy tales that combined both live action and animation , Alice in Cartoonland . A New York film distributor cheated the young producers, and Disney was forced to file for bankruptcy in 1923. He moved to California to pursue a career as a cinematographer, but the surprise success of the first Alice film compelled Disney and his brother Roy —a lifelong business partner—to reopen shop in Hollywood.

walt disney biography in hindi

With Roy as business manager, Disney resumed the Alice series, persuading Iwerks to join him and assist with the drawing of the cartoons. They invented a character called Oswald the Lucky Rabbit , contracted for distribution of the films at $1,500 each, and propitiously launched their small enterprise. In 1927, just before the transition to sound in motion pictures, Disney and Iwerks experimented with a new character—a cheerful, energetic, and mischievous mouse called Mickey. They had planned two shorts, called Plane Crazy and Gallopin’ Gaucho , that were to introduce Mickey Mouse when The Jazz Singer , a motion picture with the popular singer Al Jolson , brought the novelty of sound to the movies. Fully recognizing the possibilities for sound in animated-cartoon films, Disney quickly produced a third Mickey Mouse cartoon equipped with voices and music, entitled Steamboat Willie , and cast aside the other two soundless cartoon films. When it appeared in 1928, Steamboat Willie was a sensation.

The following year Disney started a new series called Silly Symphonies with a picture entitled The Skeleton Dance , in which a skeleton rises from the graveyard and does a grotesque , clattering dance set to music based on classical themes. Original and briskly syncopated, the film ensured popular acclaim for the series, but, with costs mounting because of the more complicated drawing and technical work, Disney’s operation was continually in peril.

walt disney biography in hindi

The growing popularity of Mickey Mouse and his girlfriend, Minnie, however, attested to the public’s taste for the fantasy of little creatures with the speech, skills, and personality traits of human beings. (Disney himself provided the voice for Mickey until 1947.) This popularity led to the invention of other animal characters, such as Donald Duck and the dogs Pluto and Goofy. In 1933 Disney produced a short, The Three Little Pigs , which arrived in the midst of the Great Depression and took the country by storm. Its treatment of the fairy tale of the little pig who works hard and builds his house of brick against the huffing and puffing of a threatening wolf suited the need for fortitude in the face of economic disaster, and its song “Who’s Afraid of the Big Bad Wolf?”was a happy taunting of adversity. It was in this period of economic hard times in the early 1930s that Disney fully endeared himself and his cartoons to audiences all over the world, and his operation began making money in spite of the Depression.

walt disney biography in hindi

Disney had by that time gathered a staff of creative young people, who were headed by Iwerks. Colour was introduced in the Academy Award-winning Silly Symphonies film Flowers and Trees (1932), while other animal characters came and went in films such as The Grasshopper and the Ants (1934) and The Tortoise and the Hare (1935). Roy franchised tie-in sales with the cartoons of Mickey Mouse and Donald Duck—watches, dolls , shirts, and tops—and reaped more wealth for the company.

IMAGES

  1. Walt disney Biography in hindi || Inspirational Story || Cartoon se

    walt disney biography in hindi

  2. Walt Disney Biography In Hindi

    walt disney biography in hindi

  3. Walt Disney Biography In Hindi By Taxway Group || Biography Of

    walt disney biography in hindi

  4. WALT DISNEY Biography

    walt disney biography in hindi

  5. Walt Disney (Creator Of Mickey Mouse and Donald Duck) Biography

    walt disney biography in hindi

  6. Success Story OF Walt Disney In Hindi

    walt disney biography in hindi

VIDEO

  1. An animated biography of the inspiring walt Disney Reaction

  2. How Walt Disney Got Started

  3. Who Was Walt Disney? The Man Behind the Magic Explained

  4. Walt Disney

  5. Walt Disney: The Magical Journey to Success

  6. Walt Disney Biography

COMMENTS

  1. वॉल्ट डिज़्नी का जीवन परिचय, मृत्यु, निधन

    Walt Disney Biography in Hindi : वॉल्ट डिज़्नी ने अपने जीवन काल में 100 से भी ज्यादा फिल्में बनाई है और कुल 22 ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम किए हैं। जो एक फिल्म ...

  2. वॉल्ट डिज़्नी

    वॉल्ट डिज़्नी कंपनी के सह-संस्थापक, जिसे पहले वॉल्ट डिज़्नी प्रोडक्शंस के नाम से जाना जाता था।. कार्यकाल. 1920-1966. जीवनसाथी. लिलियन ...

  3. वॉल्ट डिज़्नी जीवनी

    वॉल्ट डिज़्नी जीवनी - Biography of Walt Disney in Hindi Jivani. walt disney की कामयाबी का सफ़र कभी भी आसान नहीं रहा और इस दौरान उन्हें कई कठिनाईयों और असफलताओ का सामना ...

  4. Walt Disney Biography In Hindi

    Walt Disney was an American entrepreneur, animator, voice actor and film producer. A pioneer... This motivational video is about walt disney biography in hindi.

  5. Walt Disney Success Story In Hindi

    Walt Disney Success Story In Hindi - आठवीं तक ही पढाई कर पाए और एम्बुलेंस का ड्राइवर बनकर अपनी जिंदगी में कुछ पैसा कमाना चाहा पर जीवन में सपने बड़े थे

  6. Walt Disney biography in hindi

    Walt Disney - Entrepreneur, Animator, Writer, Voice Actor And Film Producer/ वाल्ट डिजनी Walt Disney biography in hindi - " आंखों में मंजिले थी, गिरे और संभलते रहे आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा ...

  7. Walt disney biography in hindi

    Walt disney biography in hindi. Walt Disney introduced Mickey Mouse in Hollywood shot to fame and won 22 Oscars. वॉल्ट डिज़्नी फ़िल्में और टीवी ...

  8. वॉल्ट डिज्नी का जीवन

    वॉल्ट डिज्नी बीसवीं शताब्दी के दौरान मनोरंजन के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध है। वॉल्ट डिज्नी का पूरा जन्म नाम 'वाल्टर एलियास डिज़्नी' था ...

  9. WALT DISNEY Biography

    hello friends, Walter Elias Disney ( December 5, 1901 - December 15, 1966) was an American entrepreneur, animator, writer, voice actor and film producer. ...

  10. Walt Disney Biography In Hindi

    Walt Disney Biography In Hindi. ... जो अरबों खरबों रुपए का बिजनेस करती है लेकिन Disney ने जिन संघर्षों के बाद यह मुकाम हासिल किया था मुझे नहीं लगता उनके अलावा ...

  11. 22 ऑस्कर विजेता वाल्ट डिज्नी का जीवन परिचय

    Walt disney Biography In Hindi | नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ऐसी शख्सियत और कलाकार की जिनसे अपनी बेहतरीन सोच से पूरी दुनिया के बच्चों के बचपन में वो खुशिया

  12. Walt Disney

    Disney's childhood home. Disney was born on December 5, 1901, at 1249 Tripp Avenue, in Chicago's Hermosa neighborhood. [b] He was the fourth son of Elias Disney‍—‌born in the Province of Canada, to Irish parents‍—‌and Flora (née Call), an American of German and English descent.[4] [5] [c] Aside from Walt, Elias and Flora's sons were Herbert, Raymond and Roy; and the couple had a ...

  13. मिकी माउस बनाने वाले वाल्ट डिज्नी की जीवनी Biography Of Walt Disney In

    Story Of Mickey Mouse In Hindi - Biography Of Walt Disney In Hindi. 1932 में वाल्ट ने पहली रंगीन कार्टून फ़िल्म लावर्स एंड ट्रीज बनाई थी। वाल्ट डिज्नी को अपने कैरियर के दौरान 7 ...

  14. Walt Disney Biography In Hindi

    Walt Disney Biography In Hindi and the Success Story Of Walt Disneyfacebook - https://www.facebook.com/thesutraas-116158689758370/Instagram - https://www.ins...

  15. द वॉल्ट डिज़्नी कंपनी

    चित्र:Disney's honorary award for snow white.jpg स्नो व्हाइट एंड द सेवेन ड्वार्फ्स के लिए वॉल्ट डिज़्नी को मानद अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया।

  16. Disney Success Story || बच्चो क सॅचा दोस्त || Walt Disney Biography in

    HELLO GUYS , THIS VIDEO ABOUT WALT DISNEY LIFE STORY , AND DISNEY SUCCESS STORY. Walter Elias Disney (/ˈdɪzni/;[1] December 5, 1901 - December 15...

  17. Walt Disney (Creator Of Mickey Mouse and Donald Duck) Biography

    वॉल्ट डिज़्नी Creator Of Mickey Mouse & Donald Duck डिज्नी का मनोरंजन क्षेत्र में योगदान है, वाल्ट डिज़्नी ने डिज़्नी प्रोडक्शंस की शुरुआत की

  18. वाल्ट डिज्नी की जीवनी walt disney biography in hindi

    walt disney biography in hindi दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं वाल्ट डिज्नी के जीवन परिचय को . चलिए अब हम पढ़ेंगे वाल्ट डिज्नी के जीवन परिचय को . जन्म स्थान - वाल्ट डिज्नी का ...

  19. Walt Disney

    Walt Disney's Mickey Mouse and Other Characters. Disney's first successful film starring Mickey Mouse was a sound-and-music-equipped animated short called Steamboat Willie. It opened at the ...

  20. Walt Disney

    Walt Disney (born December 5, 1901, Chicago, Illinois, U.S.—died December 15, 1966, Burbank, California) was an American motion-picture and television producer and showman, famous as a pioneer of animated cartoon films and as the creator of such cartoon characters as Mickey Mouse and Donald Duck.He also planned and built Disneyland, a huge amusement park that opened near Los Angeles in 1955 ...

  21. Walt disney biography in hindi

    Walt disney biography in hindi | वॉल्ट डिज्नी की कहानी | Disney world mikey mouse success story This motivational video is about walt disney biography in hin...

  22. Disney India

    The Walt Disney Company India, also known as Disney India, is the Indian subsidiary of The Walt Disney Company headquartered in Mumbai, ... announced a licensing agreement in April 2009 with local publisher Junior Diamond to publish Disney comics in English and Hindi. [15] Jetix/Toon Disney was changed to Disney XD on November 14 November 2009. [7]

  23. walt disney biography in hindi, History Of Mickey Mouse in Hindi

    #waltdisneybiography #HistoryOfMickeyMouse #hindinewsWalt Disney was born on 5 December 1901, in Chicago.,, His parents were of German,English and Irish desc...